तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
हिमांशु शुक्ला /दीपक चौबे
बक्सर- डुमरांव - विक्रमगंज एनएच-120 पर नोनिया डेरा के पास रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 के जरिए घायलों को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में 40 वर्षीय रविंद्र राम की मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय छोटक राम का इलाज जारी है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कोपवा गांव के पास शव रखकर डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही कोरान सराय थानाध्यक्ष अमित कुमार और बीडीओ संदीप पांडे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत उचित सहायता राशि दी जाएगी।
मृतक रविंद्र राम कोपवा गांव के दूधनाथ राम का पुत्र था, जबकि छोटक राम नीमो राम का बेटा है। दोनों बाइक से डुमरांव जा रहे थे, जब तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी वाहन की तलाश में जुट गई है।
Post A Comment: