बक्सर के इटाढी में भारी मात्रा में गांजा बरामद
हिमांशु शुक्ला / आदित्य प्रकाश
बक्सर - इटाढ़ी थाना क्षेत्र के डेहरिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। वही, इसके साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया, जिसकी पुलिस की तलाश जारी है।
इटाढ़ी थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि डेहरिया गांव के एक मकान में मादक पदार्थों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की। तलाशी के दौरान मकान से 49.805 किलो गांजा बरामद किया गया। मौके से मीकू कुमारी पति उपेंद्र राजभर नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया, जो इस धंधे में शामिल थी। पूछताछ में उसने बताया कि इस कारोबार में शैलेन्द्र राजभर नाम का व्यक्ति भी शामिल है, जो फिलहाल फरार है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला नशा तस्करी से जुड़ा हो सकता है और इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस ने जब्त किए गए गांजे को सुरक्षित रखा है और महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध कारोबार में कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और पुलिस की लगातार कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लगातार मादक पदार्थों के मिलने से ऐसा महसूस हो रहा है की पुलिस का खौफ खत्म सा हो गया है शिकंजा कसा जाना चाहिए ताकि पुलिस का खौफ अपराधियों पर बना रहे
भरौली - गाज़ीपुर सड़क जाम की वजह से ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
गणेश पांडे /कपिल तिवारी
बक्सर - भरौली – गाजीपुर सड़क पर जाम के कारण ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। जख्मी युवक का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 9 बजे बिहार के बक्सर जिले के केशोपुर गांव निवासी दीपक उर्फ गोलू चौधरी 22 वर्ष पुत्र दामोदर व सरायकोटा गांव निवासी अमन चौधरी 20 वर्ष पुत्र मूसन चौधरी भरौली गोलम्बर के तरफ से कोटवा नारायणपुर के तरफ बाइक पर सवार होकर आ रहें थे। सड़क पर दोनों तरफ भारी वाहनों का परिचालन धीमी गति से हो रहा था। बाइक सवार सड़क के नीचे से जा रहें थे। नसीरपुर मठ गांव के सामने सड़क पर बाइक सड़क पर चढ़ाते समय असंतुलित होकर गिर गये। बाइक सवार युवक पीछे से आ रही ट्रक के चपेट में आकर जख्मी हो गए। दीपक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसको बक्सर लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अमन चौधरी को मामूली चोटें आई। दीपक सरायकोटा गांव में अपने बुआ के घर आया हुआ था। इस घटना की जानकारी जैसे परिजनों को हुई कोहराम मच गया। यूपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रतिमाह सैकड़ो की संख्या में हादसे होने के बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं आगे होने की होड मे बेशकीमती जिदंगी झोंकते जा रहे हैं ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई सुपर प्लान बनाना होगा वैसे दिशा निर्देश जारी किए जाने चाहिए ताकि लोग गलती नहीं करे
Post A Comment: