भीड़ नियंत्रण को लेकर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के एएसआई की हार्ट अटैक से मौत
राजन मिश्रा / गणेश पांडे
19 फरवरी 2025
बक्सर - ट्रेन में महाकुंभ जाने वाले यात्रियाें काे मदद कर रहे आरपीएफ के एक एएसआई काे हार्ट-अटैक आ गया। जवान काे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकाें ने जवान काे मृत घाेषित कर दिया। अपने साथी जवान के माैत के बाद आरपीएफ के जवानाें में मायुसी सी छा गई।
सूत्रों की माने तो ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के रमेश कुमार सिंह बक्सर आरपीएफ पाेस्ट पर एएसआई के पर तैनात थे। मंगलवार काे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियाें काे ट्रेन में चढ़ने में मदद कर रहे थे। स्थानीय स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस के आने पर ट्रेन में प्रवेश कर यात्रियाें काे सुरक्षित कर रहे थे। उसी दाैरान अचानक से उनकाें हार्ट-अटैक आ गया। साथ में ड्यूटी कर रहे साथी जवानाें ने किसी तरह से उन्हें ट्रेन से उतारा। आनन-फानन में जवान काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकाें ने जांच के बाद उन्हें मृत घाेषित कर दिया।
सदर अस्पताल के चिकित्सकाें द्वारा आरपीएफ के एएसआई रमेश कुमार के माैत की जानकारी देते ही साथ जवान राे पड़े। माैके पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, विजेन्द्र मुवाल समेत अन्य जवानाें की आंखे नम हाे गई। मृत जवान के शव काे पाेस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचाया गया। जहां पर साथी जवानाें ने गाॅड ऑफ ऑनर दिया गया। मृत जवान रमेश सिंह का पुरा परिवार दानापुर में रहता है। मृत जवान मुल रुप से ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के रहने वाले थे। उनके तीन बेटी और एक बेटा है। बताया जाता है कि जवान दाे पुत्रियाें की शादी कर चुके है। एएसआई के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।
Post A Comment: