बक्सर की प्रमुख खबरें

23 फरवरी 2025
पुलिस सप्ताह को लेकर प्रतिदिन चल रहा है कार्यक्रम
गणेश पांडे / दीपक चौबे
बक्सर - बक्सर पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस केंद्र बक्सर एवं अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कई पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया ।
पुलिस केंद्र में पुलिस लाइन के मेजर विमल कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी पंकज सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन कर रक्तदान करने वाले पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया।
रक्तदान शिविर में बक्सर पुलिस केंद्र में कुल आठ लोग एवं अनुमंडल अस्पताल में कुल 7 लोगों के द्वारा रक्तदान किया। यह आयोजन बिहार सरकार के पुलिस विभाग द्वारा आम जनमानस एवं पुलिस की मैत्री व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह आयोजन किया जाता है। इस आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया और इनका हौसला बढ़ाया .जिन्होंने रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है रक्तदान करने वाले में मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार, विनोद कुमार सिंह, निशांत कुमार राज, मीरा कुमारी, अजय राय, सुभाष कुमार, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, रणधीर कुमार, अनिल कुमार और अमित कुमार ने रक्तदान किया जो सराहनीय है।
बक्सर के ब्रह्मपुर में लग रह मेला पहुंच रहे हैं घोड़े के व्यापारी
राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला
बक्सर - ब्रह्मपुर धाम में महाशिवरात्रि पर लगने वाले विश्वप्रसिद्ध फाल्गुनी मेले की रौनक बढ़ने लगी है। मेले में घोड़ों के व्यापारी पहुंचने लगे हैं। राजस्थान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों व्यापारी अपने घोड़ों के साथ मेला क्षेत्र में डेरा जमा चुके हैं।
मेला मुगल काल से चला आ रहा है। सोनपुर के बाद ब्रह्मपुर का पशु मेला एशिया में दूसरे स्थान पर है। मेले में घोड़ों की दौड़ प्रतियोगिता होती है। इसी दौड़ के प्रदर्शन के आधार पर घोड़ों की कीमत तय की जाती है।व्यापारियों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन यह ऐतिहासिक मेला अपने चरम पर होगा। जानकारों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में व्यापारियों की संख्या तीन गुना तक बढ़ जाएगी। शौकिया घोड़ा मालिक अभी तक नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, उनके लिए हाई स्कूल के मैदान में टेंट लगाने का काम शुरू हो गया है।
इस साल भी मेले की नीलामी नहीं हो सकी है। नगर पंचायत को राजस्व वसूली और व्यापारियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। मेले की ख्याति बिहार के अलावा कई राज्यों में फैली हुई है।
ब्रह्मपुर में लगने वाले इस मेले में घोड़ों की खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इस मेले में कई राज्यों से घोड़े के साथ बिहार के कोने-कोने से घोड़े के शौकीन लोग, यहां तक कि बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचती हैं।
घोड़ों के साथ-साथ मवेशियों के साज-ओ-सामान के व्यापारी भी अपना डेरा डालते हैं और गाढ़ी कमाई करते है। इस मेले में घोड़ों की रेस होती है। रेस के आधार पर घोड़ों के दाम कई लाख रुपए तक मिलते हैं। घोड़ों के अलावा अलग-अलग प्रकार की गाय की नस्लें, भैंस और जरूरत के कई सामान की बिक्री होती थी।
धरहरा में बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल
संजय पाठक/संजय शुक्ला
बक्सर - बक्सर के धरहरा में रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
घायलों की पहचान डुमरांव गांव निवासी हिमांशु पांडे (28) और पश्चिम बंगाल के साहेब अंसारी (30) के रूप में हुई है। हिमांशु आरा की ओर जा रहे थे, जबकि साहेब अंसारी वर्तमान में बक्सर के भोजपुरी गांव में रहकर फेरी का सामान बेचते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक सवार अपनी लेन से दूसरी ओर जाने के दौरान संतुलन खो बैठे, जिससे यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, और उनका इलाज जारी है।
नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बक्सर-आरा एमएच 922 हाईवे पर सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी इसके मुख्य कारण हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post A Comment: