महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटना ग्रसित 


 22 फरवरी 2025

कपिल तिवारी / जयप्रकाश

बक्सर - महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक स्कॉर्पियो शनिवार सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के महावीर स्थान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे, जबकि चालक सहित दो लोग हल्की रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शी महेश यादव के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा चुकी थी और उसमें सवार लोग चोटिल थे। स्थानीय लोगों और पीछे आ रही श्रद्धालुओं की एक अन्य गाड़ी की मदद से घायलों को तुरंत पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। छह लोग थे वाहन में कुल छह लोग सवार थे—दो पुरुष, दो महिलाएं, एक बच्चा और चालक। सभी यात्री बक्सर के इटाढ़ी क्षेत्र के निवासी थे और एक दिन पहले महाकुंभ स्नान के लिए गए थे।राजपुर थाना को घटना की सूचना सुबह 10 बजे गश्ती दल से मिली। पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर घायलों की स्थिति की जानकारी जुटा रही है और यह भी देख रही है कि उनका इलाज कहां चल रहा है।

गौरतलब हो कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को ले जा रहे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अधिकतर मामलों में चालक को झपकी आना मुख्य कारण बन रहा है। प्रशासन को इस ओर सख्ती से ध्यान देने की जरूरत है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। सड़क पर चलने के लिए गति चाल  निर्धारित करना अब आवश्यक हो चुका है फोरलेन सहित शहर से सटे इलाकों भी भी वाहन चालक बहुत तेज गति से वाहन चलाते हैं जिसके कारण शहर के लोगों पर भी दुर्घटनाओं का खतरा मंडराता रह रहा है 

Share To:

Post A Comment: