बक्सर मे रेलवे स्टेशन पर चला सघन टिकट चेकिंग अभियान , एक नहीं चली बिना टिकट यात्रियों की
राजन मिश्रा/दीपक चौबे
बक्सर - आज सोमवार को रेलवे स्टेशन पर सहायक वाणिज्य पदाधिकारी के नेतृत्व पूरे दिन टिकट चेकिंग का कार्य किया गया इससे बिना टिकट यात्रियों के बीच खलबली मची रही यहां के सीआईटी इंचार्ज रामराज मीणा के नेतृत्व में सीआईटी और टीटी के साथ सीटीआई अजय, डिप्टी सीआईटी प्रमोद कुमार ,एस अरुण चौबे , सीआरएस ओंकार नाथ सहित आरपीएफ के लोग भी मुस्तैद रहे स्टेशन के अंदर कोई अवैध यात्री नहीं जा सका हड़कंप का माहौल कायम रहा इससे भीड़ को भी नियंत्रित देखा गया वही राजस्व की वृद्धि भी हुई ही होगी
ज्ञात हो कि बीते रविवार को डीआरएम जयंत चौधरी द्वारा बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से मिलने के बाद अनिवार्य टिकट को लेकर सफर कराने को ले दिशा-निर्देश दिए गए थे जिसके आलोक में अनवरत चेकिंग जारी रखने का प्रयास किया जाएगा ताकि नई दिल्ली की घटना की याद ना दिलाए वही सीआईटी और टीटी द्वारा लोगों को सही रास्ता बताने का काम भी किया गया ताकि लोग सुरक्षित रहें इस कार्रवाई से असमाजिक तत्वों से भी स्टेशन दूर रहेगा और आने जाने वाले को राहत मिलेगी
Post A Comment: