नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में बक्सर की वृद्ध महिला की मौत, हुआ पहचान
राजन मिश्रा/संजय कुमार शुक्ला
बक्सर - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बक्सर की वृद्धा की हुई मौत मामले में वृद्धा आशा देवी की पहचान हो गई है। उक्त महिला नया भोजपुर की रहने वाली है। इसकी जानकारी फोन पर परिजनों को मृतक के बेटे अनुभव सहाय ने दी।उन्होंने बताया कि वे लोग नोएड़ा एक्सटेंशन इलाके में रहते है। मां के साथ गांव बक्सर जिले के नया भोजपुर आने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वहीं से मगध एक्सप्रेस पकड़ कर डुमरांव स्टेशन जाना था। उसी दौरान अचानक भगदड़ हो गयी। जिसमें मेरी मां आशा देवी पति स्वर्गीय रविन्द्र सहाय की मृत्यु हो गयी। बताया कि मृतका आशा देवी अपने छोटे बेटे अनुभव सहाय के साथ सिमरी अंचल के राजापुर गांव में 17 फरवरी को रिश्तेदार के यहां शादी थी जिसमे वे शामिल होने गांव आ रहे थे। घटना की जानकारी के बाद घर में कोहराम मच गया। अनुभव ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद वे मां की शव को लेकर नोएडा आवास पर आ गये है। अंतिम संस्कार के लिए बड़े भाई अनुप श्रीवास्तव का इंतजार हो रहा है। वहीं आशा देवी के मौत की सूचना के बाद गांव के रिश्तेदारों व परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के रिश्तेदार विरेन्द्र सहाय ने बताया कि मृतका आशा देवी के दो बेटे है।
गौरतलब हो कि रेलवे हर जगह अपनी खामियों को छिपाने में व्यस्त है लेकिन इन्हें यह पता नहीं की सच्चाई बहुत दिनों तक चुप नहीं सकती उसे सामने आना ही पड़ता है किसी भी चीज का बेतहाशा प्रचार-प्रसार करने से पहले अपने इंतजाम देख लेने चाहिए इन्हीं सब कर्म से सैकड़ो लोगों का जान जा चुका है इससे भी सबक लेना चाहिए
Post A Comment: