बक्सर की प्रमुख खबरें

 

सोमवार  , 03 मार्च 2025

शराब तस्करी रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद 

राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला 

बक्सर - शराब तस्करी पर रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है, लेकिन इसके बावजूद तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में, उत्पाद विभाग की पुलिस ने रविवार रात वीर कुंवर सिंह गंगा पुल स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक ऑटो से तस्करी की शराब बरामद की। शराब ऑटो की छत में बने विशेष तहखाने में छिपाकर रखे गए 24 कार्टून में रखा गया था

उत्पाद पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर की पहचान बक्सर जिले के सोहनीपट्टी निवासी नबाब रजक का पुत्र मो. राज के रूप में की गई। जो यूपी के भरौली से शराब लेकर बक्सर आ रहा था। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल ऑटो को जब्त कर आरोपी से पूछताछ जारी है। उत्पाद अधीक्षक प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान अन्य तस्करों के नेटवर्क का भी पता लगाया जा सकता है। विभाग लगातार शराब तस्करों पर नजर बनाए हुए है और आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

महोत्सवों लेकर जिला पदाधिकारी ने किया बैठक

राजन मिश्रा / दीपक चौबे 

बक्सर - जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी दिनों होने वाले महोत्सवों और महत्वपूर्ण दिवसों के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में गणमान्य व्यक्तियों एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया और विभिन्न सुझाव दिए गए।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: 8 मार्च, ब्रह्मपुर महोत्सव: 10 मार्च,  जिला स्थापना दिवस: 17 मार्च, विश्वामित्र महोत्सव: 17 मार्च, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव: 21 मार्च व  22 मार्च को बिहार दिवस को प्रमुख कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई है जो इसमें नगर भवन  बक्सर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। वही जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन। मैराथन दौड़ एवं साइकिल रैली के माध्यम से स्वच्छता अभियान। समाहरणालय के नए सभागार में रक्तदान शिविर। जिले के ऐतिहासिक स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा सध्या में रामरेखा घाट पर गंगा आरती। किला मैदान में कबड्डी, कुश्ती, रस्साकशी व महिला कुश्ती प्रतियोगिता। नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें गजल व लोक नृत्य होंगे।

17 से 22 मार्च तक सरकारी कार्यालयों एवं प्रमुख स्थलों को नीली रोशनी से सजाया जाएगा। शहर व कार्यालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया, फ्लेक्स बोर्ड एवं समाचार पत्रों का उपयोग किया जाएगा।सुरक्षा व्यवस्था के लिए अग्निशमन व चिकित्सा दल की तैनाती होगी। ई-आमंत्रण पत्र 12 मार्च तक भेजे जाएंगे। इस बैठक में अधिकारियों को महोत्सवों के सफल आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।


ट्रेन में शराब बरामद

गणेश पांडे /संजय पाठक

बक्सर - जीआरपी बक्सर द्वारा गुप्त सूचना के अनुसार ट्रेन संघ मित्रा में कोच संख्या एस-5 और 6 के  बीच मे प्लेटफार्म संख्या पर 11 बैग्स में कुल 88.17 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ तथा अज्ञात के विरुद्ध जीआरपी बक्सर में कांड दर्ज किया गया है, अब देखना यह है कि इस कांड का अनुसंधान जीआरपी द्वारा किस प्रकार से किया जाता है और कौन लोग निकल कर सामने आते हैं 


राजपुर थाना ने दो लोगों को किया गिरफ्तार , दो वारंटी भी गिरफ्तार

कपिल तिवारी / हिमांशु शुक्ला

बक्सर - राजपुर थाना कांड संख्या 69/25 दिनांक 2/ 3/ 25 धारा 317 (5)/ 313 /3(5) bns 2023 के प्राथमिकी अभियुक्त बिरजू कुमार पिता बगली चौधरी आकाश कुमार पिता दुर्गा चौधरी दोनों  सिकरौल थाना राजपुर जिला बक्सर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया इनके पास से करीब 1 क्विंटल छड़ बरामद किया गया है वहीं दूसरी तरफ दो वारंटी राजू गुप्ता पिता भरत शाह सकिन जलीलपुर थाना राजपुर जिला बक्सर 2 सत्यदेव राम पिता परशुराम साकिन - सोनपा थाना -राजपुर जिला -बक्सर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गय

शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता

राजन मिश्रा /गणेश पांडे 

बक्सर: जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला और मोहनपुरवा के पास से रविवार की रात पुलिस ने 48 पेटी देशी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों के पास दो देशी कट्टे और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से एक ट्रक और एक कार को भी जब्त किया है। जबकि एक इनोवा कार की लेकर अपराधी फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। सूत्रों की माने तो जब तक पुलिस पहुंचती तबतक ट्रक से 90 प्रतिशत माल गायब हो गए थे। पुलिस की सक्रियता से ट्रक,कार के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दो देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद किए गए। इसकी जानकारी सदर डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया पकड़े गए अपराधियों में एक पर राजपुर व मुफस्सिल थाने में पहले से अपराध का मामला दर्ज है। और बाकी सब भी अपराधी है। जिनपर संगीन मामले दर्ज है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान इटाढ़ी थाना के धर्मपुरा निवासी श्रीधर ओझा के पुत्र सतीश कुमार, राजपुर थाना के त्रिकालपुर निवासी भगवान चौहान के पुत्र रामप्रवेश चौहान, धर्मपुरा निवासी सुनील कुमार ओझा के पुत्र राघवकुमार ओझा, धनसोई थाना के चचारिया निवासी उमेश कुमार पांडेय के पुत्र दीपक कुमार पांडेय और राजपुर थाना के जलहरा निवासी उमेशचन्द्र राय के पुत्र गौतम कुमार राय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये सभी अपराधी गैरकानूनी ढंग से यूपी से लाई जा रही तस्करी की शराब की लूट की जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक और दो कार में भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है। इस पर पुलिस ने चौसा-कोचस मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया। अखौरीपुर गोला और मोहनपुरवा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक और कार को रोका। जब तलाशी ली गई तो ट्रक में 2159 टेट्रा पैक कुल 431.800 लीटर देशी शराब बरामद हुए 

पुलिस का कहना है कि यह शराब तस्करों का एक बड़ा गिरोह हो सकता है, जो बिहार में शराबबंदी के बावजूद चोरी-छिपे शराब की तस्करी कर रहा था। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा सके। आगे यह देखना है कि पुलिस किस प्रकार की कार्रवाई करते हुए दोषियों को कब्जे में करती है


मां अहिल्या धाम अहिरौली के मठ प्रांगण में एक भव्य सनातनी सम्मान समारोह का होगा आयोजन

आदित्य प्रकाश/संजय पाठक 

बक्सर -आगामी 23 मार्च को, महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजकुमार चौबे के नेतृत्व में, मां अहिल्या धाम अहिरौली के मठ प्रांगण में एक भव्य सनातनी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह का उद्देश्य सनातन धर्म की गौरवशाली सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का सम्मान करना है।

इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, श्री  चौबे ने कहा, "यह सम्मान समारोह न केवल हमारी आध्यात्मिक जड़ों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, बल्कि सनातन धर्म के मूल्यों और परंपराओं को संरक्षित करने का एक सामूहिक प्रयास भी है। यह वही पवित्र भूमि है, जहाँ भगवान श्रीराम के चरणों की धूल से माता अहिल्या का उद्धार हुआ था।"आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए, अशोक उपाध्याय ने बताया कि राजकुमार चौबे जी के मार्गदर्शन में सेवा दल के युवा स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यक्रम स्थल को स्वच्छ बना रहे हैं। स्थानीय युवाओं और लोगों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है।

इस समारोह में कपिल मुनि पांडे, शिव शंकर उपाध्याय, हीरा पाठक, शंभू पंडित, अभय कुमार चौबे, दीप नारायण चौबे, अभिषेक चौबे, हेमंत चौबे, मुकेश, शोले, मनीष, भूलन जी, सनी देओल, सिद्धार्थ चौबे, राजवीर चौबे, शिव जी, दिनेश जी, गोलू केशरी, राजन केशरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।


सफाई मित्रों  के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजन

संजय पाठक /महावीर सिंह 

बक्सर - किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर सफाई मित्रों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। नगर परिषद के आयोजित शिविर में सफाई मित्रों के नए बैंक खाते खोले गए। साथ ही, उन्हें नई वर्दी वितरित की गई और उनका स्वास्थ्य जांच भी कराया गया।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सफाई मित्र नगर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सफाई मित्रों के सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत उन्हें आईडी कार्ड, 5 लाख तक का बीमा कवर और आवश्यक कपड़े प्रदान किए गए। 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई मित्रों को ट्रैक सूट, टी-शर्ट, कैप, ग्लव्स, जूता, मास्क एवं महिलाओं के लिए साड़ी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर बैंक खाते खुलवाने का मुख्य उद्देश्य सरकारी सुविधाओं और वेतन का सीधा भुगतान सुनिश्चित करना है।

इससे वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता बनी रहेगी। आगे भी सफाई कर्मियों को सरकारी योजना का लाभमाइलेनिस्के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे। स्वास्थ्य परीक्षण में सफाई मित्रों के रक्तचाप और शुगर की जांच की गई। नगर परिषद ने उन्हें कार्यस्थल के लिए नई वर्दी भी प्रदान की। ताकि वे अपने कार्यस्थल पर उचित ड्रेस कोड में रह सकें।

सफाई कर्मियों ने इस पहल का स्वागत किया। उनका कहना है कि यह कदम उनके स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा के लिए फायदेमंद होगा। नगर परिषद ने भविष्य में भी ऐसे कल्याणकारी कार्यक्रम जारी रखने का वादा किया है।

हाई टेंशन की चपेट में आने से मौत 

जयप्रकाश /महावीर सिंह

बक्सर - सोमवार की शाम  कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगाव गाँव में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई.  पुलिस को भी सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक स्थानीय गाँव के निवासी मंटू सिंह उर्फ झब्बू सिंह,पिता- स्व. श्यामनारायण सिंह था. घटना के दरम्यान मृतक अनुसूचित जाती टोला प्राथमिक विद्यालय के समीप किसी कार्यवश पहुँचा था तभी पास के ट्रांसफार्मर पर लगे धारा प्रवाहित हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

बताया जा रहा है कि मृतक मंटू सिंह की दो पुत्री और एक पुत्र है. इस घटना पर मुंगाव पंचायत के मुखिया इंदल सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही उन्होंने इसे बिजली विभाग की लापरवाही करार दिया. उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलता है तो ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.



Share To:

Post A Comment: