बक्सर की प्रमुख खबरें

बुधवार , 05 मार्च 2025
मलई बराज योजना के निर्माण से 5630 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा होगी उपलब्ध, डीएम ने किया निरीक्षण
राजन मिश्रा / कपिल तिवारी
बक्सर - बुधवार को जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मलई बराज योजना के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसे विगत 15 फ़रवरी को मुख्यमंत्री द्वारा जिले में प्रगति यात्रा के दौरान उद्वह सिंचाई योजना सहित मलई बराज योजना द्वितीय पुनरीक्षित का निर्माण कार्य के लिए घोषणा की गई थी। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मंत्रिपरिषद द्वारा 25 फरवरी को प्रदान की गई। उद्वह सिंचाई योजना सहित मलई बराज योजना के लिए द्वितीय पुनरीक्षित का निर्माण कार्य के तहत दो सौ चार करोड़ पंचानबे लाख चौसठ हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सोन नहर प्रणाली अन्तर्गत केसठ-03 वितरणी एवं भोजपुर वितरणी, अंतिम छोर पर अवस्थित रहने के कारण सिंचाई के समय जलस्राव का अभाव होता है। जिससे बक्सर जिले के चौंगाई, ब्रह्मपुर, केसठ, नावानगर क्षेत्र के सिंचाई क्षेत्र में किसानों को कठिनाई होती है। सरकार के इस निर्णय से केसठ-3 वितरणी एवं भोजपुरी वितरणी के अंतिम बिंदु तक सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। जिससे चौंगाई, ब्रह्मपुर, डुमरॉव, केसठ, नावानगर प्रखंड क्षेत्र के लगभग 5630 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में सिंचाई सुविधा पुनर्स्थापित की जा सकेगी। इससे किसानों को लाभ पहुँचेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि मलई बराज योजना अंतर्गत पूर्व से बराज निर्मित है। पूर्व में पानी को रोक कर सिंचाई की व्यवस्था किया जाना था। परंतु अब बैराज के पास ही पम्प हाउस का निर्माण कर पानी को लिफ्ट कर भोजपुर एवं केसठ-3 वितरणी में उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल नावानगर ने बताया कि उद्वह सिंचाई योजना अंतर्गत मलई बराज के शेष दो स्पेन का क्रेस्ट निर्माण कार्य, मलई बराज के पास पंप हाउस का निर्माण, पम्प हाउस का अप्रोच चैनल का निर्माण कार्य, पम्प हाउस से केसठ-3 वितरणी तक पाइप लाइन कार्य, पम्प हाउस से भोजपुरी वितरणी तक पाइप लाइन कार्य आदि कराया जायेगा।
कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल नावानगर ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रकाशन हेतु जल संसाधन विभाग को भेज दिया गया है। उद्वह सिंचाई योजना के कार्यान्वयन से रोहतास जिला के दावथ प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त 3000 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में भी सिंचाई व्यवस्था पुर्नस्थापित की जा सकेगी। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी नावानगर, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल नावानगर, मुखिया रूपसागर पंचायत, अंचलाधिकारी नावानगर एवं स्थानीय कृषक उपस्थित थे।
बंदरों की समस्या से डीएम को अवगत कराये डॉक्टर दिलशाद
राजन मिश्रा / महावीर सिंह
बक्सर - मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल मिलकर शहरवासियों को बंदरों के आतंक से निजात के लिए वन में स्थानांतरण के लिए पत्र देकर अर्जी लगाई है।
डॉ दिलशाद ने पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत कराया के हम लोगों को या शहर वासियों को बहुत सारी दिक्कतें हो रही हैं जैसे महिलाएं बच्चे छत पर नहीं जा पाते। मरीज का दवा बंदर लूट ले जाते हैं। न्यायालय कर्मी परेशान रहते हैं साथ ही जितने भी फल के वेंडर्स है वह भी बंदरों से बहुत परेशान है। इसी तथ्य में लेकर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल से ठोस कदम उठाने की अपील की। विगत कई दिनों से बंदरों का आतंक बढ़ गया है, इसकी वजह से सभी लोग परेशान हैं।
पिछले 6 महीने में एक बार बंदरों को हटाने के लिए वन विभाग द्वारा आधिकारिक रूप से व्यवस्थाएं चलाई गई थी मगर फिर से बंदरों की संख्या बढ़ गई जिसे देखकर डॉक्टर दिलशाद आलम सहित संस्थान के सदस्य ने डीएम से मिलकर कोई ठोस कदम उठाने के लिए अपील की तथा जिला में उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा।
ज्ञात हो कि इसी समस्या को लेकर डुमराव में भी बंदर पकड़ने की व्यवस्था सरकारी तौर पर करने की व्यवस्था की गई है बक्सर में भी यह समस्या गहराती जा रही है इस पर संज्ञान आवश्यक है
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सभा आयोजित
राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला
बक्सर - बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध आवास स्वीकृति, एक मुश्त प्रथम किश्त भुगतान एवं आवास निर्माण पूर्ण किए गए आवासों में गृह प्रवेश हेतु कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजन किया गया।
कुल लक्ष्य-9644 के विरूद्ध कुल 7941 लाभुकों को स्वीकृति एवं 6228 योग्य लाभुकों को प्रथम किश्त की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभुकों के खाते में हस्तांतरण किये जाने का कार्यक्रम है। जिला स्तर के कार्यक्रम में प्रत्येक प्रखण्ड से एक-एक लाभुक को स्वीकृति पत्र एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभुकों द्वारा निर्माण किये गए आवास के गृह प्रवेश हेतु प्रतीकात्मक चाबी का वितरण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी इसी तरह कार्यक्रम आयोजित कर के माह सितम्बर-2024 में कुल 3760 लाभुकों को स्वीकृति एवं 3592 योग्य लाभुकों को प्रथम किश्त की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभुकों के खाते में हस्तांतरण किये जाने का कार्यक्रम किया गया था। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला को प्राप्त कुल लक्ष्य 13672 के विरूद्ध कुल 11701 लाभुकों की स्वीकृति एवं 9820 योग्य लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है। जिसमें 1345 लाभुकों द्वारा आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है
चौसा में बन रहे थर्मल प्लांट की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हवाले
राजन मिश्रा/गणेश पांडे
बक्सर - चौसा में बन रहे 1320 मेगावाट बक्सर थर्मल पावर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हवाले कर दी गई है। इसको लेकर मंगलवार को प्लांट स्थल पर एक सीआरपीएफ प्रवेश सामारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास शर्मा के नेतृत्व में की गई। जहा मौके पर सीआईएसएफ के डीआईजी कौशिक गंगौली भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ एसजेवीएन गीत के साथ प्रारम्भ किया गया। इस मौके पर डीआईजी ने ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान एसटीपीएल के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपते हुए कमांडेंट को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई।
इस मौके पर सीईओ विकास शर्मा ने कहा अब सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ सीआईएसएफ की टुकड़ियां पहुंच चुकी है। जिन्हें जिम्मेदारी भी दी जा चुकी है। इनके आने से प्लांट के सुरक्षा क्षेत्र मजबूत हो गया है। निर्माण कार्य भी बहुत जल्द पूरा कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्लांट की सुरक्षा दो टुकड़ियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनमें से एक टुकड़ी प्लांट के मुख्य द्वार और संवेदनशील स्थानों की निगरानी करेगी, जबकि दूसरी टुकड़ी प्लांट परिसर में गश्त करेगी। इस कदम का उद्देश्य राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाना और संभावित खतरों से बचाव सुनिश्चित करना है। वही, डीआईजी ने बताया कि 1956 से केंद्रीय औधोगिक बल की स्थापना की गई थी। तब से अब तक अपना कार्य बखूबी निभा रहे है। आगे भी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे प्लांट की सुरक्षा के लिए कठोर निगरानी और आधुनिक तकनीकों का उपयोग करेंगे।
बता दे इसी वर्ष बिजली परियोजना से बिजली उत्पादन शुरू किया जाना है। जिसका निर्माण कार्य चरम पर है। अब सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध हो जाने से कार्य करने में भी मुश्किल कम होगी। इस कार्यक्रम का संचालन एचआर के मितेश यादव ने की।
मौके मुख्य वित्त अधिकारी नवीन झा, मानव संसाधन के बलजीत सिंह, अधिकारी पुलक मुखोपाध्याय, सीआईएसएफ कमांडेंट मो.नैयर आजम खां, डिप्टी कमांडेंट रघुवेन्द्र सिंह आदि अधिकारीगण शामिल थे।
चौसा और पवनी पंचायत के पैक्स चुनाव का पेच खत्म, होगा चुनाव
दीपक चौबे / आदित्य प्रकाश
बक्सर - चौसा नगर पंचायत पैक्स और पवनी पैक्स चुनाव को लेकर लंबे समय से जारी असमंजस अब खत्म हो गया है। मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर की गई शिकायतों के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था। अब चार महीने बाद राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की नई अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे प्रत्याशियों और मतदाताओं में उत्साह है।
प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 9 अप्रैल को दोनों पैक्स के लिए मतदान कराया जाएगा। चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत 10 मार्च को सूचना प्रकाशन के साथ होगी। इच्छुक उम्मीदवार 26 और 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 और 29 मार्च को होगी, जबकि उम्मीदवार 2 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। मतदान के दिन 9 अप्रैल को ही मतगणना भी पूरी कर ली जाएगी।
चुनाव स्थगित होने के कारण प्रत्याशी और मतदाता काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब चुनावी सरगर्मी फिर से तेज हो गई है। आयोग की सख्ती के चलते इस बार निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की उम्मीद की जा रही है। प्रशासन भी पूरी तैयारियों में जुट गया है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। चौसा नगर पंचायत और पवनी पैक्स के इन चुनावों पर पूरे प्रखंड की नजर है, क्योंकि ये चुनाव स्थानीय राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं। अब देखना होगा कि मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं और चुनावी नतीजे क्या तस्वीर पेश करती हैं।
वीर कुंवर सिंह चौकी प्रभारी निलंबित
राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला
बक्सर - वीर कुंवर सिंह जांच चौकी पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। चौकी प्रभारी सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दो गृहरक्षकों की सेवाएं गृह विभाग को वापस कर दी गई है। उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को यह कार्रवाई की। मामला 25 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से सामने आया। वीडियो में चौकी के कर्मी अवैध वसूली करते दिखाई दिए।
उत्पाद विभाग ने एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो के उपायुक्त संजय कुमार और विशेष अधीक्षक आदित्य कुमार के नेतृत्व में जांच टीम बनाई। जांच में दोनों गृहरक्षक प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि चौकी प्रभारी सूरज कुमार ने अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया। उन्होंने अधीनस्थ कर्मियों पर कोई नियंत्रण नहीं रखा। चेकपोस्ट अभियोग पंजी 19 जनवरी 2025 के बाद से अपडेट नहीं की गई थी। विभाग ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाएगी। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है।
होली को लेकर शराबियों पर पुलिस की सख्ती, कई अपराधी कब्जे में
गणेश पांडे / हिमांशु शुक्ला
बक्सर - होली के मौके पर बक्सर में शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। विभिन्न चेक पोस्ट से कई शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बक्सर गंगा पुल चेक पोस्ट पर पुराना भोजपुर निवासी सोनू पाठक को पकड़ा गया। उसने अपने पैजामे की दोनों टांगों में तीन बोतल विदेशी शराब छिपाई थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह खुद शराब नहीं पीता, दोस्तों के कहने पर लाया था।
चौसा में कर्मनाशा पुल स्थित उत्पाद चेकपोस्ट पर एक अनोखे तरीके से शराब तस्करी का मामला सामने आया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव का संतोष मुसहर तीन परतों के कपड़े पहने हुआ था। सबसे अंदर की जैकेट में उसने 20 पाउच विदेशी शराब छिपा रखी थी। उसने बताया कि यूपी के भदौरा से शराब लेकर आ रहा था।
इसके अलावा, वासुदेवा थाना ने 9 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मुरार थाना ने भी 5 लीटर देसी शराब के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस और उत्पाद विभाग होली के दौरान विशेष निगरानी रख रहा है। पूजन के बहाने शराब का सेवन करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
बक्सर गंगा पुल चेक पोस्ट की जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक आलोक रंजन ने बताया की पुराना भोजपुर निवासी सोनू पाठक को पकड़ा गया। उसने अपने पैजामे की दोनों टांगों में तीन बोतल विदेशी शराब छिपाई थी।
उचक्कों न उड़ाया पेंशनधारी का 60000 रुपया
संजय पाठक / जयप्रकाश
बक्सर - बुधवार की दोपहर उचक्कों ने बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे पेंशनधारी पूर्व सैनिक की बाइक की डिक्की से करीब 60 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के भीड़ भरे यमुना चौक के समीप घटी। मामले की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उचक्कों का कुछ भी पता नहीं चला।
इस सम्बंध में पीड़ित ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित व्यक्ति औद्योगिक थाना क्षेत्र के जगदरा गाँव के निवासी पूर्व सैनिक श्रीमन नारायण पान्डेय(71 वर्षीय) ,पिता- स्व. धनराज पान्डेय है। उन्होंने बताया कि वह मुनीम चौक स्थित इलाहाबाद बैंक से पेंशन के 60 हजार रुपये की निकासी कर घर जा रहे थे। निकासी की गई राशि बाइक की डिक्की में रखी थी। इस बीच मेन रोड स्थित बाटा शोरूम के समीप वह कुछ काम से रुके। इसी बीच उचक्कों ने डिक्की से पैसे गायब कर दिए और फरार हो गए। घटना की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर तहकीकात में जुट गई।
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी प्राप्त होने के साथ ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुँच कर जांच शुरू कर दी। आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है बहुत जल्द उन्हें पुलिस पकड़ लेगी।
Post A Comment: