बक्सर की प्रमुख खबरें

गुरुवार, 06 मार्च 2025
बक्सर जिलाधिकारी ने पथ निर्माण कार्य का अवलोकन किये
बक्सर - जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा गुरुवार को धनसोई 2 लेन बाईपास पथ के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसे विगत 15 फरवरी को जिले में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलान्तर्गत 2 लेन धनसोई बाईपास पथ कि0मी 0.00 से 4.50 के निर्माण के लिए घोषणा की गई थी। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मंत्रिपरिषद द्वारा 25 फरवरी मिल गई है। धनसोई बाईपास पथ निर्माण के लिए कुल 9824.90 लाख रूपये (अनठानबे करोड़ चौबीस लाख नब्बे हजार रूपये मात्र) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में धनसोई बाजार के काफी व्यस्त होने एवं धनसोई बाजार पथ के संर्कीण होने के कारण प्रायः जाम की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार के इस निर्णय से बक्सर से धनसोई, सिसौंदा आदि एवं रोहतास जिला जाने में भी आमजनों को सुगम यातायात की सुविधा तथा समय की बचत होगी। इसके साथ साथ धनसोई बाजार को जाम की समस्या से निजात मिलेगा एवं व्यवसाय के नए अवसर मिलेगा। बाईपास निर्माण से बक्सर एवं रोहतास जिला के बीच आर्थिक, व्यावसायिक एवं सामाजिक गतिविधियों तेज होगी।
कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर ने बताया कि प्रस्तावित बाईपास का एलाइनमेंट धनसोई बाजार से 01 किलोमीटर पहले से शुरू होकर सिसौंधा से 100 मीटर आगे तक होगा। प्रस्तावित पथ की कुल लंबाई 4.5 कि०मी० है। प्रस्तावित कुल चौड़ाई 12 मीटर है। जिसमें 7 मीटर carriage way एवं सड़क के दोनों ओर 2.5 मीटर शोल्डर रहेगा। वर्तमान में धनसोई बाजार के पास पथ 04 मीटर से 5.5 मीटर तक चौड़ा है। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर, अंचलाधिकारी राजपुर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम जन उपस्थित थे।
आगजनी से दो लोग झुलसे , लाखों का नुकसान
आदित्य प्रकाश / महावीर सिंह
बक्सर - इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खातिबा गांव में झोपड़ी में अचानक आग लगने से दो किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। किसान की लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की भयावहता को देखते हुए ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। साथ ही, घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना खातिबा गांव निवासी बच्चा मुनि यादव के झोपड़ी नुमा घर की है, जहां उनका पशुधन, अनाज, बाइक और साइकिल भी रखे गए थे। झोपड़ी में उनके दो किशोर परिजन अंकित कुमार (15) और श्रीराज कुमार (16) सो रहे थे। सुबह अचानक आग लगने से झोपड़ी धू-धू कर जल उठी।
आसपास के लोगों ने मशक्कत कर दोनों किशोरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वे 50% तक झुलस चुके थे। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बर्न वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
आगजनी में किसान बच्चा मुनि यादव को आर्थिक नुकसान हुआ है। झोपड़ी में बंधी उनकी गाय झुलसकर मर गई, जबकि बाइक और साइकिल जलकर नष्ट हो गई। पशु चारा और अनाज भी पूरी तरह जल गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। किसान को हुए भारी नुकसान और घायल किशोरों के इलाज को देखते हुए ग्रामीण सरकारी सहायता की उम्मीद कर रहे हैं।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष के मुताबिक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पीड़ित परिवार से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक
राजन मिश्रा / गणेश पांडे
बक्सर - जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। इस दौरान डीईओ द्वारा अवगत कराया गया कि लंबी अवधि से अनुपस्थित कुल 18 शिक्षकों में से 07 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। शेष शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है।
शिक्षकों पर ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त को लंबे समय से अनुपस्थित एवं फर्जी शिक्षकों की अपने स्तर से गहन समीक्षा करते हुए जांच प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नियोजन समिति से समन्वय स्थापित कर बैठक करने का निर्देश दिया गया। अनियमितता के आलोक में कितने विद्यालयों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई है, के संबंध में प्रगति शून्य होने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को विद्यालयों का चयन करते हुए जीर्णोद्धार कार्य एवं मॉडल बनाने हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। जिले में अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थानों के अनियमितता की स्थिति में कठोर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को इसका नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।
सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अब तक कितने विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की है, के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्धि करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों की गहन समीक्षा करते हुए लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों की सूची समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा अब तक कितने विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाई गई है। पायी गयी अनियमितता के क्रम में कितने पर कठोर कार्रवाई की गई है, के संबंध में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र बक्सर में संचालित तीनों योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विद्यालयों में उक्त तीनों योजनाओं के लिए नोडल पदाधिकारी नामित कर दिया गया है। 12वीं क्लास के बाद कितने बच्चों के द्वारा आगे की पढाई नहीं की जा रही है। इसका सतत जाँच करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित कराने का निर्देश दिया गया। ताकि वैसे बच्चों को चिन्हित करते हुए मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता का लाभ दिया जा सकें। साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत अगले वितीय वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही अप्रैल एवं मई में कम से कम 30 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
साफ-सफाई से संबंधित एजेंसियों की जाँच कर जाँच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई कार्य का विशेष रूप से जाँच करेंगे। बैठक में पाया गया कि टोला सेवक के कार्यों का कोई अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि टोला सेवक के कार्यों का समीक्षा कर असंतोषजनक कार्य करने वाले टोला सेवकों को कार्य मुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित समीक्षा बिंदुओं के आलोक में प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। शिक्षा विभाग की बार बार समीक्षा के दौरान भी अपेक्षित प्रगति परिलक्षित नहीं हो रही है, जो खेदजनक है। निर्देश दिया गया कि बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान बक्सर, संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
रेल मंडल प्रबंधक द्वारा चौसा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
राजन मिश्रा/ दीपक चौबे
बक्सर - दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत चौधरी ने बुधवार को चौसा रेलवे स्टेशन का दौरा किया, जहां उन्होंने निर्माणाधीन फ्रेट कॉरिडोर, लूप लाइन और गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) का निरीक्षण किया। उन्होंने इन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
रेलवे सूत्रों के अनुसार , चौसा में बनाए जा रहे ‘ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ को मार्च तक चालू करने की योजना है। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता और माल परिवहन की संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की तकनीकी खामी न रहे और कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
जयंत चौधरी दोपहर लगभग 12 बजे चौसा पहुंचे और आधे घंटे तक विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान मंडल स्तरीय अधिकारियों के अलावा स्थानीय स्टेशन प्रबंधक मोहम्मद वसीम भी उपस्थित रहे। डीआरएम ने लूप लाइन निर्माण और कार्गो टर्मिनल की उपयोगिता पर भी चर्चा की।
गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल से क्षेत्र में व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस परियोजना के शुरू होने से माल ढुलाई की लागत कम होगी और लॉजिस्टिक सेवाएं अधिक सुगम होंगी। स्थानीय व्यापारी और उद्यमी भी इन सुविधाओं से लाभान्वित होंगे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कार्यों की गति पर संतोष जताते हुए इसे और तेज करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि रेलवे की लॉजिस्टिक क्षमता बढ़ाने के लिए इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना जरूरी है, ताकि देश के व्यापारिक तंत्र को और मजबूती मिल सके।
पूर्व सैनिक से 60 हजार रुपयों की लूट
कपिल तिवारी/ जय प्रकाश
बक्सर - शहर के यमुना चौक के समीप बुधवार की दोपहर उचक्कों ने बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे पूर्व सैनिक की बाइक की डिक्की से करीब 60 हजार रुपये उड़ा लिए। मामले की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उचक्कों का कुछ भी पता नहीं चला। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सूत्रों की माने तो औद्योगिक थाना क्षेत्र के जगदरा गांव के निवासी पूर्व सैनिक श्रीमन नारायण पान्डेय(71 वर्षीय) ,पिता- स्व. धनराज पान्डेय बुधवार को मुनीम चौक स्थित इलाहाबाद बैंक से पेंशन के 60 हजार रुपये की निकासी कर घर जा रहे थे। निकासी की गई राशि बाइक की डिक्की में रखी थी। इस बीच मेन रोड स्थित बाटा शोरूम के समीप वह कुछ काम से रुके। इसी बीच उचक्कों ने डिक्की से पैसे गायब कर दिए और फरार हो गए। घटना की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। टाउन थानाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है बहुत जल्द उन्हें पुलिस पकड़ लेगी। शहर में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से शहरवासियों में भय बना हुआ है
Post A Comment: