बक्सर की प्रमुख खबरें

 

 रविवार , 9 मार्च 2025

ई-रिक्शा से आम जनों को अब होने लगी परेशानी, नियमों का पालन नहीं करने से लगता है जाम

राजन मिश्रा / गणेश पांडे 

बक्सर - बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के पुलिस चौकी रामरेखा घाट मुनीम चौक कृष्ण सिनेमा रोड सहित विभिन्न चौक चौराहों पर ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़क के बीच में कहीं भी ई-रिक्शा रोक बीच सड़क पर ही सवारियों को बैठे जाने से कहीं भी बिना इंगित किये बीच सड़क पर मोड देने से एक तरफ आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है वहीं दूसरी तरफ बिना लाइसेंस के अंडर एज युवाओं को द्वारा अपने शौक पूरा करने के लिए ई-रिक्शा चलाया जाना जिनका ना तो लाइसेंस होता है और ना ही कोई अनुमति बावजूद इसके अपने शौक पूरे करने में पीछे नहीं रहते और आए दिन कहीं ना कहीं दुर्घटनाएं होती जा रही है हालांकि यातायात पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के सवार का  जांच के नाम पर चालान तो किया जा रहा है लेकिन प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ती यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है प्रशासन की इस अनदेखी के कारण नवयुवकों में पढ़ाई के प्रति जहां एक तरफ रुचि घटती जा रही है वहीं अपने शौक पूरे करने के लिए कम उम्र में ही मजदूरी का काम कर रहे हैं सरकार द्वारा जहां बाल श्रम को अपराध मान उसको रोकने की कोशिश कर युवकों में शिक्षा की अलख जगाने की कोशिश कर रही है वही यातायात पुलिस की लापरवाही के कारण बाल श्रम की संख्या जिले में बढ़ती जा रही है इससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा चलाना भी एक गंभीर मुद्दा है, क्योंकि उनके पास वाहन चलाने का वैध लाइसेंस नहीं होता है और वे यातायात नियमों से पूरी तरह से अवगत नहीं होते हैं।

कहते हैं समाजसेवी

इससे कानून का उल्लंघन होता है ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं और सड़क के बीच में कहीं भी रुक जाते हैं।

अवैध पार्किंग: ई-रिक्शा चालक सड़कों के किनारे अवैध रूप से पार्क करते हैं, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। और आए दिन सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है 

जागरूकता की कमी - ई-रिक्शा चालकों और यात्रियों दोनों में यातायात नियमों और सुरक्षा के बारे में जागरूकता की कमी है।

प्रशासनिक लापरवाही -यातायात पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

यातायात पुलिस को ई-रिक्शा चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।

स्थानीय प्रशासन को ई-रिक्शा चालकों और यात्रियों के लिए यातायात नियमों और सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान चलाने चाहिए।

स्थानीय प्रशासन को ई-रिक्शा स्टैंड का निर्माण करना चाहिए, ताकि ई-रिक्शा चालक सड़कों के किनारे अवैध रूप से पार्क न करें। यातायात पुलिस को नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए।

शराब लुटेरों का भडाफोड़

हिमांशु शुक्ला / दीपक चौबे 

बक्सर - शराब तस्करी के नायाब तरीके अपनाने वाले एक गिरोह को धर दबोचने में डुमरांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ये तस्कर अन्य शराब तस्करों से ही मारपीट कर उनके खेप की शराब को छीनकर बेचते थे। प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि ट्रेन से शराब तस्करी करने वाले तस्करों के साथ मारपीट कर उनके शराब की खेप को ये तस्कर बीच के स्टेशनों पर ही उतार लेते थे। ये पुलिस की रडार पर लंबे समय से थे। रविवार को नया भोजपुर पुलिस ने इनपर कारवाई करते हुए प्रतापसागर के बीएड कॉलेज के समीप से धर दबोचा है। उनके पास से कुल 23.04 लीटर अंग्रेजी शराब, 36,500 रूपये नगद और एक बाइक बरामद की गई है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि गिरोह के कुछ अभियुक्त उत्तर प्रदेश के जिन स्टेशनों से शराब की खेप चढ़ती थी, उसकी सूचना अपने अन्य साथियों को देते थे। कुछ अभियुक्त ट्रेन में चढ़कर शराब की रेकी करते थे और कुछ अभियुक्त चौसा और बक्सर स्टेशनों से ही ट्रेन पर चढ़कर शराब उतारने की फिराक में लग जाते थे। सब मिलकर बक्सर से डुमरांव के बीच में चेन पुलिंग कर शराब उतारते थे। जिन शराब तस्करों की शराब होती थी उनके साथ मारपीट भी करते थे। बताया जा रहा है कि शराब तस्करी के इस तरीके को रोकने के लिए कई दिनों पूर्व ही मास्टर प्लान तैयार किया गया था। रविवार को साक्ष्य पुख्ता होने पर पुलिस और डीआईयू की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर कारवाई की है।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस इस गिरोह के पकड़े गए अभियुक्तों से कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि कौन तस्कर तस्करी में संलिप्त है, किन तस्करों के शराब की खेप इस गिरोह के तस्कर छीनते थे इसकी भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही इस तस्करी में और किन लोगों के तार जुड़े है इसकी भी जांच पुलिस कर रही हैं। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों में से तीन का अपराधिक इतिहास भी है।थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई सुमन कुमार, एएसआई रहमान खान और डीआईयू टीम की इस कारवाई को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। पकड़े गए सभी तस्करों को जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है जिन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।पकड़े गए सभी तस्कर बक्सर जिले के ही रहने वाले है। तस्करों में बक्सर के तुर्कपूरवा निवासी हैदर खान उम्र 35 वर्ष पिता अमितुल्ला खान, बक्सर के शाहिद खान उर्फ छोटन उम्र 27 वर्ष पिता ताहिर खान, बक्सर के ही प्रीतम कुमार उम्र 27 वर्ष पिता उदय नारायण राम, पिथनी के जयराम यादव उम्र 19 वर्ष पिता महेंद्र यादव, मंझरिया के निखिल सिंह उम्र 19 वर्ष पिता संजय सिंह, बक्सर के उज्ज्वल कुमार सिंह उम्र 19 वर्ष पिता शिव मोहन सिंह, बक्सर बीडीओ ब्लॉक निवासी रंजीत कुमार मिश्रा उम्र 18 वर्ष पिता स्व. कृष्णमुरारी मिश्रा, और बरूना के रवि यादव पिता वशिष्ठ सिंह शामिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इन तस्करों के तार किससे जुड़े है, इसकी भी तहकीकात की जा रही हैं।

वार्ड पार्षद के साथ मारपीट 

संजय शुक्ला / जयप्रकाश

बक्सर - नगर पंचायत के वार्ड 13 में एकत्रित कचरे को जबरन फैलाने को लेकर विवाद हो गया। वार्ड पार्षद छोटेलाल द्वारा विरोध करने पर कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें उनकी माँ और भांजी भी घायल हो गईं। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद माँ और भांजी को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को सफाईकर्मियों द्वारा सफाई नहीं की जाती है, जिससे प्रतिदिन एक स्थान पर कचरा एकत्र कर रखा जाता है और उसे सोमवार को उठाया जाता है। रविवार को वार्ड 13 में एकत्र कचरे को स्थानीय युवक श्रीराम सिंह ने जबरन इधर-उधर फैला दिया और गाली-गलौज करने लगा। जब वार्ड पार्षद छोटेलाल ने इसका विरोध किया तो श्रीराम सिंह, राजू यादव, संजय सिंह और शिवम ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान छोटेलाल की माँ और भांजी भी मारपीट में घायल हो गईं।

घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छोटेलाल की माँ और भांजी को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया। इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

होली को लेकर पुलिस ने कराया गुंडा परेड

राजन मिश्रा/महावीर सिंह

बक्सर - होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए औद्योगिक थाने में पुलिस प्रशासन द्वारा गुंडा परेड कराई गई। इस दौरान पुलिस ने इलाके के असामाजिक तत्वों और अपराधियों को थाने में बुलाकर सख्त चेतावनी दी कि वे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अशांति फैलाने की कोशिश न करें।

गुंडा परेड के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि होली के मौके पर शराबखोरी, जबरन रंग लगाने, हुड़दंग मचाने या किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की और हेल्पलाइन नंबर जारी कर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने को कहा। इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहती है और त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होता है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया पर्व पर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के बड़े पदाधिकारियों के निर्देश पर गुंडा परेड कराई गई। जहा उपस्थित असामाजिक तत्व व अपराधियों को निर्देशित किया गया। वही थाने पर उपस्थिति दर्ज कराने को भी कहा गया है।

दहेज कोलेकर हत्या का मामला पहुंचा थाने 

संजय पाठक / आदित्य प्रकाश

बक्सर - इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इन्दौर गांव में दहेज लोभियों ने एक बहन की हत्या करने का मामला थाना में पहुंचा। बताया जाता है कि गाजीपुर जिला के भावरकोल थाना क्षेत्र के जगदतपुर निवासी प्रवीण सिंह यादव ने अपनी बहन की शादी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इंदौर गांव के कुंज बिहारी यादव के पुत्र लूटू यादव के साथ वर्ष 2018 में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुआ था। शादी के बाद से दहेज के लिए परिजनों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। जहां एक मार्च को मेरी बहन की हत्या कर लाश को दाह संस्कार करने के बाद तीन मार्च को मुझे सूचना मिली। मेरी बहन की हत्या कर दिया गया। मेरी बहन की छह साल का लड़का एवं दो साल की लड़की है। मृतक के भाई ने पति लुटू यादव सहित लालू यादव, सुमन यादव, राजेंद्र यादव  पुर्णवासी यादव, इसराइल मियां पर नामजद प्राथमिक दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी।

Share To:

Post A Comment: