बक्सर की प्रमुख खबरें

सोमवार , 10 मार्च 2025
पुलिस ने 8 तस्करों को किया गिरफ्तार
ट्रेन से माल ले जा रहे लोगों से शराब छीनकर बेचते थे
राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला
बक्सर - डुमरांव पुलिस ने शराब तस्करी के अनोखे मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रविवार को प्रतापसागर के बीएड कॉलेज के पास से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 23.04 लीटर अंग्रेजी शराब, 36,500 रुपए नगद और बाइक बरामद की गई।
एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि गिरोह का तरीका अलग था। कुछ सदस्य उत्तर प्रदेश में शराब की खेप की जानकारी जुटाते थे। फिर कुछ लोग ट्रेन में चढ़कर शराब की रेकी करते थे। बाकी सदस्य चौसा और बक्सर स्टेशन से ट्रेन में सवार होते थे। सभी मिलकर बक्सर-डुमरांव के बीच चेन पुलिंग कर शराब उतारते थे। वे दूसरे तस्करों से मारपीट कर उनकी शराब छीन लेते थे।
पकड़े गए सभी आरोपी बक्सर के रहने वाले हैं। इनमें तुर्कपूरवा के हैदर खान (35), बक्सर के शाहिद खान उर्फ छोटन (27), प्रीतम कुमार (27), पिथनी के जयराम यादव (19), मंझरिया के निखिल सिंह (19), बक्सर के उज्ज्वल कुमार सिंह (19), बीडीओ ब्लॉक के रंजीत कुमार मिश्रा (18) और बरूना के रवि यादव शामिल हैं।
गिरोह पर थी पुलिस की नजर
पुलिस लंबे समय से इस गिरोह पर नजर रख रही थी। कई दिनों की योजना के बाद रविवार को पुलिस और डीआईयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संबंधों की जांच कर रही है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों में से तीन का आपराधिक इतिहास भी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रख रही है। शराब तस्करों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी सूरत में आपराधिक गतिविधियों पर कार्रवाई करेंगे।
नहर में मिला महिला का शव सनसनी
गणेश पांडे /दीपक चौबे
बक्सर - मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने सिकरौल लख नहर में एक महिला का शव देखा गया। इसकी जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। शव की पहचान की कोशिश की गई, मगर, पहचान न हो सकी। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मुफस्सिल थाने की टीम मौके पर पहुंच जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृत महिला की उम्र करीब 30-35 साल बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव पानी में कई घंटों से पड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने महिला की हत्या कर शव को नहर में फेंकने की संभावना व्यक्त की जा रही है, हालांकि पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी खंगाल रही है ताकि शव की पहचान की जा सके।
मुफस्सिल थाना चौकी प्रभारी चन्दन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की गई। शव को नहर से निकाल पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Post A Comment: