बक्सर की प्रमुख खबरें

 

 मंगलवार   , 11 मार्च 2025

सड़क हादसे मैं एक महिला की मौत, 6 लोग घायल

हिमांशु शुक्ला /आदित्य प्रकाश 

बक्सर - सिमरी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मोड़ के पास पिकअप वैन और टोटो की सीधी टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं। मृतका की पहचान काजीपुर निवासी किशुन बिंद की 55 वर्षीय पत्नी दशुनी देवी के रूप में हुई है।

वहीं घायलों की पहचान चंद्रावती देवी, विकास कुमार, रोहित चौधरी, विशाल कुमार, टुनटुन चौधरी और सत्येंद्र चौधरी के रूप में हुई हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराकर थाने से लौट रहे थे।

जख्मी ने बताया कि जनया भोजपुर डुमरी पथ स्थित नीलामी मोड़ पर सत्येंद्र चौधरी का मोबाइल अपराधियों ने छीन लिया था। जिसकी शिकायत दर्ज कराने के बाद पूरा परिवार टोटो में सवार होकर काजीपुर लौट रहा था। तभी आशा पड़री से आगे बढ़ने के बाद सुंदरपुर मोड़ से करीब 50 मीटर पहले नियाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टोटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी लोग सड़क पर गिर गए। दशुनी देवी को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शराब तस्करी के नए-नए तरकीबों का हो रहा पर्दाफाश प्रतिदिन चल रहा उत्पाद विभाग का अभियान 

राजन मिश्रा / दीपक चौबे 

बक्सर - उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के एक नए तरीके का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर एक ऑटो रिक्शा को जांच के लिए रोका गया। जब ऑटो की गहन तलाशी ली गई, तो पिछली सीट के पीछे रखे बड़े साउंड बॉक्स से विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं।

ऑटो रिक्शा के पिछले हिस्से की बॉडी में भी एक गुप्त जगह मिली। इसमें भी बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई थी। उत्पाद विभाग ने मौके से कुल 81.780 लीटर विदेशी शराब जब्त की। साथ ही शराब तस्करी में इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने ऑटो चालक अमरनाथ को गिरफ्तार किया है। वह उत्तर प्रदेश के चितबड़ा गांव का रहने वाला है। उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बिहार-यूपी सीमा पर वीर कुंवर सिंह पुल पर शराबबंदी के बाद से कड़ी चौकसी बरती जा रही है। यहां से गुजरने वाले हर वाहन की बारीकी से जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि सीमा पर इसी तरह जांच अभियान जारी रहेगा। स्थानीय प्रशासन ने इस कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग की टीम की सराहना की है।

फगुआ महोत्सव 2025 को लेकर होगा कार्यक्रम का आयोजन 

गणेश पांडे /हिमांशु शुक्ला

बक्सर - मंगलवार से दो दिवसीय फगुआ महोत्सव 2025 का आगाज हो रहा है। यह आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज और जिला प्रशासन, बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। बता दें कि पहले दिन का कार्यक्रम ब्रह्मपुर  स्थित बी. एन. उच्च विद्यालय में आज शाम 5 बजे से शुरू होगा। दूसरे दिन 12 मार्च को कार्यक्रम नगर भवन, बक्सर में आयोजित किया जाएगा।

इस विशेष आयोजन में देशभर के पारंपरिक लोक कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। उत्सव के दौरान कुल 45 लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इनमें राजस्थान, हरियाणा और बिहार के सांस्कृतिक दल शामिल होंगे, जो पारंपरिक लोक नृत्यों और गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

15 सदस्यीय टीम करेगी नेतृत्व

राजस्थान का लोक नृत्य खुशबू पारीक एवं उनके 15 सदस्य दल द्वारा मयूर नृत्य फूलों की होली की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। हरियाणा की लोक परंपरा दीपक एवं उनके 15 सदस्यीय दल द्वारा फाग घूमर और पनिहारी नेत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

बिहार की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व डॉ. रवींद्र कुमार और उनकी 15 सदस्यीय टीम करेगी। औरंगाबाद से आई यह टीम झिंझिया, बारामासा और होली पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत करेगी। जिला प्रशासन ने सभी बक्सर वासियों से इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। यह महोत्सव विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को एक मंच पर लाने के साथ-साथ आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देगा।

होली को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक 

महावीर सिंह / जयप्रकाश

होली पर्व के मद्देनजर औद्योगिक क्षेत्र थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थाना क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना था। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए कई सुझाव दिए।

जिसमें थाना प्रभारी द्वारा लोगों से अपील की कि वे होली के दौरान किसी भी तरह के झगड़े या विवाद से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन पर्व के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहेगा और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

बैठक में उपस्थित मुखिया और मुखिया प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

सभी लोगों ने एकमत  होकर यह संकल्प लिया कि वे होली पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएंगे।

Share To:

Post A Comment: