बिहार एसटीएफ ने 14 सालों से फरार कुख्यात अपराधी दीपक सिंह को किया गिरफ्तार

Deepak Singh Arrested14 मार्च 2025
राजन मिश्रा / गणेश पांडे


मुजफ्फरपुर - बिहार एसटीएफ ने 14 सालों से फरार कुख्यात अपराधी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपक सिंह अपने रिश्तेदार से मिलने बीएमपी -6 इलाके में आ रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही एसटीएफ ने त्वरित रूप से कारवाई करते हुए  उसे दबोच लिया है. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार वाराणसी मे  इस कुख्यात अपराधी का लोकेशन मिला  दीपक सिंह मुजफ्फरपुर जिले के 26 कांडों में वांछित था और 2011 से फरार चल रहा था. हाल ही में उसका लोकेशन वाराणसी में मिला था, जिसके बाद बिहार एसटीएफ ने उस पर कड़ी नजर बनाए हुए थी. जैसे ही उसने मुजफ्फरपुर में प्रवेश किया और बीएमपी - 6 इलाके में पहुंचकर एसटीएफ की टीम ने सादे लिबास में उसकी रेकी कर उसे पैदल जाते समय गिरफ्तार कर लिया. अब आगे यह देखना है कि इस अपराधी पर किस प्रकार का कारवाई प्रशासन करता है

Share To:

Post A Comment: