बक्सर की प्रमुख खबरें

17 मार्च 2025, सोमवार

हथियार के बाल पर सोना लूटकर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा

शहर के बीचो-बीच की है घटना

राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला 

बक्सर - शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर लाखों के सोना लूटकर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है। अपराधी के पास से एक कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है। इस दौरान एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस फरार अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक टाउन थाना क्षेत्र के नेहरू नगर के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी गोपाल प्रसाद पाण्डेयपट्टी में किरण ज्वेलर्स नाम का प्रतिष्ठान चलाते है। सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे अपना प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी शहर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने रोका और बैग में रखा सोना के आभूषण लूटकर भागने लगे। भागने के दौरान अपराधियों की बाइक गिर गयी और लोगो की भीड़ जुट गयी। उसी समय ज्योति प्रकाश चौक से सदर एसडीपीओ धीरज कुमार गुजर रहे थे। घटना को देख तत्काल मौके पर भी पहुंच गए। इसी बीच एक अपराधी भाग गया जबकि एक अपराधी लूटे हुए आभूषण और हथियार के साथ पकड़ा गया। पुलिस थाना लाकर पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया अपराधी कोड़ला गंज उड़ीसा के ए अनिल है वहीं फरार अपराधी के नायडू बताया जा रहा है। जिसके पास से चोरी का पल्सर बाइक, कट्टा एवं कारतूस बरामद हुआ है।

टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटने की सुचना मिलते ही डीएसपी धीरज कुमार के साथ टाउन थाना पुलिस पहुंचीं। लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी को पकड़ने में कामयाब रही वही एक भाग निकला। फरार अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

21 वर्षीय युवक है महीनो से गायब तीन लोगों पर अपहरण का लगा है आरोप 

हिमांशु शुक्ला / संजयशुक्ला 

बक्सर - सिमरी प्रखंड के तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोपुर गाँव निवासी गंगा सागर यादव के 21 वर्षीय पुत्र दीपलेश यादव विगत दो महीनों से संदेहास्पद रूप से गायब है। पीड़ित परिवार दीपलेश को ढूंढने के लिए दर दर भटक रहा है फिर भी अभी तक पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाई नही कर पाई है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने केशोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सन्तोष वर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाया है।

लापता युवक के भाई अमरेश यादव ने एसपी शुभम आर्य को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अमरेश ने एसपी को बताया है कि उनका भाई दीपलेश यादव(21 वर्षीय) विगत 11 जनवरी को खेत पर खाना पहुँचाने के लिए घर से निकला हुआ था लेकिन, न तो वह खेत पहुँचा और नाही घर, काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नही चला और मोबाइल फोन भी उसका बंद हो गया। जिससे पूरा परिवार चिंतित होकर इस सम्बंध में 12 जनवरी को स्थानीय थाना में अपहरण का एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके चलते आजतक दीपलेश का कोई सुराग नही मिला।

अमरेश यादव ने इस मामले में पूर्व मुखिया सन्तोष वर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद सरोज मिश्रा तथा पूर्व पंचायत सचिव ललन राम की संलिप्तता बताते हुए अपहरण करने तथा हत्या करवाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि लापता युवक दीपलेश यादव का चाचा जीतन यादव ने योजना में गड़बड़ी व सरकारी राशि गबन करने के आलोक में तीनों नामजदों के खिलाफ लोक शिकायत में परिवाद दायर किया था जिसमे सुनवाई के साथ कार्यवाई हो रही थी जिसके बाद इस तरह का घटना घटित हुआ है।

12 मार्च को मिले सिर कटे लाश  का कटा हुआ सिर बरामद

गणेश पांडे / दीपू सिंह 

बक्सर - बगेन गोला थाना क्षेत्र के सुकरटोला गांव के खेत में बीते 12 मार्च को मिली सरकटी लाश की घटना के पांचवे दिन बक्सर पुलिस ने सर बरामद करने के साथ घटना में प्रयुक्त कुदाल, मृतक का गमछा एवं अन्य सामान भी बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

इस सम्बन्ध में सोमवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि 12 मार्च को बगेन गोला थाना क्षेत्र के सुकरटोला गांव के खेत में एक सिर कटी लाश होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी पहचान भोजपुर जिला के धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव अंतर्गत शिवकुमार चौधरी के पुत्र उमेश बिंद उर्फ उमेश चौधरी के रूप में की गई थी मृतक भदवर स्थित भवानी ईट भट्ठे पर मजदुरी करता था। 13 मार्च को मृतक की पत्नी द्वारा लिखित आवेदन थाना को प्राप्त हुआ। प्राप्त आवेदन में मृतक की पत्नी द्वारा नौ लोगों को नामित करते हुये कहा गया कि इन्हीं लोगों के द्वारा मेरे पति की हत्या की गई है। प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय, बक्सर द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग करते हुए एक नामजद अभियुक्त महेश यादव पिता राजकिशोर यादव उर्फ चोखा को गिरफ्तार किया गया तथा घटित घटना के संबंध में पूछताछ करने पर हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा यह बताया कि कुछ समय पहले मृतक के साथ लड़ाई हुई थी इस कारण उनकी हत्या की गई है इस घटना में मेरे अलावे अन्य चार लोग भी शामिल है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

एसपी ने बताया की घटना के पीछे कुनई एवं सुकरटोला गांव के बीच आरोपियों एवं मृतक के बीच सरस्वती पूजा के पश्चात मूर्ति विसर्जन के दिन काफी विवाद के बाद मारपीट हुआ था।  जिसमें केस हुआ और आरोपियों के गांव के कुछ लोग जेल भी गए थे। जिसके प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है। वही घटना में शामिल सुकरटोला गांव के श्याम बिहारी यादव के पुत्र अरुण यादव, जगमोहन यादव के पुत्र विजय यादव एवं गोरख यादव और बली यादव के पुत्र रामजीत यादव की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वही घटना में प्रयुक्त कुदाल, मोबाईल तीन, गमछा नदी से बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया की इस घटना के उद्भेदन टीम का नेतृत्व डीएसपी डुमराव अफाक अख्तर अंसारी ने किया जबकि टीम में शामिल इंस्पेक्टर ब्रह्मपुर ओमप्रकाश कुमार, डुमराव थानाध्यक्ष शम्भू भगत, विश्वकर्मा यादव, जीवन ज्योति, डीआईयू टीम एवं बगेन गोला सशस्त्र बल शामिल रहे। वही टीम में शामिल पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

12 घंटे के अंदर गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार

राजन मिश्रा / दीपक चौबे 

बक्सर - वासुदेवा थानान्तर्गत  रविवार को एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों द्वारा गैंगरेप कर उसे मारने के नियत से जख्मी कर दिया गया था। उक्त मामले में पीड़िता के परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर वासुदेवा थाना कांड सं0 24/25 दर्ज किया गया। कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय बक्सर द्वारा एक टीम का गठन किया गया। जिसमें

गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग करते हुए एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने कांड में अपनी एवं अपने एक अन्य साथी की संलिप्तता स्वीकार की है एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रशासन द्वारा छापेमारी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक गोलु यादव पे० सुरेश यादव उर्फ चोखा पूछताछ के क्रम में दबताया गया कि उसके साथ घटना में संलिप्त एक अन्य व्यक्ति मुन्ना सिंह पे० अरविन्द सिंह भी शामिल है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन द्वारा छापेमारी की जा रही है वही मामले के उद्वेदन में

टीम में शामिल सदस्य अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमराँव अफाक अख्तर अंसारी,अंचल पुलिस निरिक्षक डुमराँव श्रीनाथ कुमार,डी०आई०यू० टीम बक्सर,पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष वासुदेवा थाना मधुबाला भारती एवं सशस्त्र बल वासुदेवा थाना। शामिल थे

आपसी विवाद में मारपीट,23 लोगों पर मुकदमा दर्ज

संजय पाठक / आदित्य प्रकाश

बक्सर - इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतरौना पंचायत के शिवपुर डेरा पर आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी- डान्डा के साथ मारपीट हुआ।  जिसमें दोनों पक्षों द्वारा इटाढ़ी थाना में 23 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सोनू कुमार पासवान ने बताया कि  मुन्ना यादव एवं तुलसी यादव के बीच  मारपीट किया गया।  जिसमें मुन्ना यादव ने 13 लोगों पर नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। वही  तुलसी यादव की पत्नी उमरावती देवी ने 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।  जिसमें संजय यादव, चंदन यादव, मुख्यलाल यादव और  तुलसी यादव को सोमवार को जेल भेजा गया बाकी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है अब आगे यह देखना है कि ऐसे लोगों को कैसी सजा दी जाती है 

Share To:

Post A Comment: