बिहार के रोहतास में 16 साल लड़की का शव बरामद

राजन मिश्रा / दीपक चौबे
रोहतास - बिहार के रोहतास में एक 16 साल की लड़की का शव बरामद किया गया है. 12 मार्च से लापता नाबालिग का शव गेहूं के खेत से मिलने से हड़कंप मच गया है. ऐसे में स्थानीय लोगो ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.
सूत्रों की माने तो कछवा थाना क्षेत्र में बुधवार से गायब एक 16 वर्ष की लड़की का क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ , मृतक लड़की की पहचान हो गई है. बताया जाता है कि होलिका दहन के एक दिन पहले से लड़की घर से गायब हो गई थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. गांव के ही गेहूं के खेत से लड़की का शव बरामद हुआ है. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और आरोप है कि अपराधियों ने लड़की के साथ अमानवीय सलूक किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया है. परिजनों ने बताया कि घर से महज 200 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत से बॉडी मिली है. शव के साथ छेड़छाड़ किया गया है. चेहरे पर कई जगह चोट के निशान है. मृतका के आंख और कान को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लग गई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं भीम आर्मी ने भी इस मामले पर जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. अब आगे और देखना है कि सरकार में बैठे लोग इस मामले में कब तक दोषियों को सजा दिलाते हैं
Post A Comment: