बक्सर की प्रमुख खबरें

18 मार्च 2025, मंगलवार
सीएसपी संचालक को चकमा देकर डेढ़ लाख रुपए की लूट
हिमांशु शुक्ला / दीपक चौबे
बक्सर - डुमरांव थाना अंतर्गत विष्णु भगवान मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह 11 बजे एक सीएसपी संचालक को चकमा देकर चोरों ने डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारसीएसपी संचालक सुबोध रंजन लाल शहर के स्टेट बैंक मेन ब्रांच से साढ़े चार लाख रूपये पिट्ठू बैग में लेकर आ रहे थे। नगर विष्णु मंदिर के समीप स्थित स्व प्यारेलाल वर्मा के मकान में वह स्टेट बैंक की सीएसपी चलाते हैं। मंगलवार की सुबह से ही सीएसपी ब्रांच पर भीड़ जुटी हुई थी। वह जैसे ही सीएसपी पर पहुंचे और शटर उठाने लगे पीछे से दो चोरों ने बैग का चेन धीरे से खोलकर साढ़े चार लाख में से डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ित को इसकी भनक तब लगी जब वह शटर खोलकर टेबल पर पैसों को मिलाया। तब तक चोर रफूचक्कर हो गए थे। बहरहाल उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
ज्ञात हो कि सात माह पूर्व भी सीएसपी संचालक सुबोध रंजन लाल से 4 लाख रूपयों की लूट हुई थी। तब वो कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार रोड में सीएसपी चलाते थे। 3 अगस्त को डुमरांव के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 4 लाख18 हजार रुपए लेकर निकले थे। कृष्णाब्रह्म थाना के छोटका ढकाईच के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस लुट के मास्टरमाइंड नया भोजपुर थानाक्षेत्र निवासी दशरथ चौधरी में पुत्र धनु चौधरी समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस इस घटना के उद्भेदन के प्रयास में भी जुट गई है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि इस चोरी का भी जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा।
बिजली परियोजना को लेकर किसान एवं मजदूर मानेंगे काला दिवस
गणेश पांडे / आदित्य प्रकाश
बक्सर - विगत 20 मार्च 2024 को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और बिजली परियोजना के कथित गुंडों द्वारा कोचाढ़ी, मोहनपुरवा और बनारपुर गांवों में किसानों और मजदूरों पर किए गए अत्याचारों के खिलाफ आगामी 20 मार्च को प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा काला दिवस मनाएगा।उक्त निर्णय मंगलवार को प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में बनारपुर पंचायत भवन पर आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया है।
इस आशय की जानकारी मोर्चा के अध्यक्ष राम प्रवेश यादव ने दी। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप ने भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रदेश प्रभारी और संयुक्त किसान मोर्चा बिहार के संयोजक दिनेश कुमार रहे। इस दौरान उपेंद्र राय, रामअवध सिंह यादव, जितेंद्र राय, शैलेश राय, हरिश्चंद्र साह, ओमकार चौहान, रामाकांत राजभर, राहुल राय, नंदलाल सिंह, नरेंद्र तिवारी, शर्मा तिवारी, और गोरखनाथ पांडेय समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। जिसमें बताया गया कि प्रभावित किसान, मजदूर और नौजवान काला पट्टी बांधकर चौसा गोला से जिला मुख्यालय बक्सर तक मार्च करेंगे। बक्सर में एक सभा का आयोजन कर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। मोर्चा के नेताओं ने प्रशासन पर बिजली परियोजना कंपनी के साथ मिलकर किसानों और मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया। मंच संचालन डा. विजय नारायण राय ने किया।
हत्या के मामले में कोर्ट ने दी आजीवन कारावास और अर्थदंड
संजय शुक्ला/हिमांशु शुक्ला
बक्सर - जिला अपर सत्र न्यायाधीश 8 सुनील कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को हत्या के एक मामले में फैसला सुनाते हुए चार अभियुक्तों को दोषी पाया। कोर्ट ने पुलिस और दोनों पक्षों को सुनने के बाद अभियुक्तों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सभी अभियुक्तों को 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
अपर लोक अभियोजक हर्षु दयाल सिंह ने बताया कि घटना 16 मई 2018 की है। नावानगर थाना क्षेत्र के पिलापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर बबन सिंह की हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि जब वह शाम के समय अपनी खरीदी हुई जमीन पर जा रहे थे, तभी गांव के चार लोगों ने एकजुट होकर उन पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल बबन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इस मामले में मृतक की बहू सुनीता देवी ने पिलापुर के ही संतोष सिंह, राम अवधेश सिंह, हजारी सिंह और कमलेश सिंह के खिलाफ नावानगर थाना के बासुदेवा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच कर चारों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर चारों आरोपियों को दोषी पाया। अदालत ने संतोष सिंह, राम अवधेश सिंह, हजारी सिंह और कमलेश सिंह को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही, प्रत्येक अभियुक्त पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
बिस्मिल्लाह खान महोत्सव को लेकर बैठक
राजन मिश्रा/आदित्य प्रकाश
बक्सर - जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव एवं बिहार दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब हो कि डुमरांव के राज उच्च विद्यालय में 21 मार्च को उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। संतूर, शहनाई और अन्य वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि से माहौल संगीतमय होगा। वही, 22 मार्च को बिहार दिवस का भव्य तरीके से धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता और गंगा आरती जैसे कार्यक्रम होंगे। अनुमंडल स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जबकि नगर भवन, बक्सर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से तैयारी कर रहा है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर एवं डुमरांव, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जलहरा - दिनारा मार्ग पर सड़क हादसा एक की मौत
दीपक चौबे / महावीर सिंह
बक्सर - जलहरा-दिनारा मार्ग पर धनसोई थाना क्षेत्र के खोरइठा पुल के समीप मंगलवार की देर शाम सात बजे दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बाइकों पर सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो राजपुर थाना क्षेत्र के तिलकडा निवासी रामदल चौहान का 30 वर्षीय पुत्र अक्षय चौधरी अपने दो साथियों के साथ बाइक से दिनारा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह खोरईठा पुल के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी छह लोग सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से अक्षय चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गया। इस दौरान गुजर रहे राहगीरों ने इस घटना की सूचना कैथहरकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह को दी। उसी समय उधर से गुजर रहे बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को भी ग्रामीणों ने रोक लिया। बीडीओ ने स्थिति को देखते हुए तुरंत स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली, तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि घायलों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
बिजली के खंभे से बाइक टकराने से हुआ हादसा एक की मौत
संजय पाठक/कपिल तिवारी
बक्सर - बक्सर के ढकाईच गांव के पास सोमवार को बिजली के खंभे से एक युवक की बाइक टकरा गई। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक छतनवार पंचायत के हरखाही मठिया गांव निवासी रामधनी गिरी का पुत्र गुडडू गिरी (29 वर्ष) था।
सूत्रों की माने तो मृतक गुडडू गिरी बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से छोटका ढकाईच गांव जा रहा था। गांव के नजदीक जब वह सती स्थान के पास वह पहुंचा, तभी तेज रफ्तार उसकी बाइक सड़क किनारे गड़े बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के आगे वाले भाग के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक सवार युवक पोल से टकरा कर कुछ दूर जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आस-पास के लोग जब तक पहुंचते तब तक वह दम तोड़ चुका था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद तुरंत घटना स्थल पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। गुडडू की मौत के सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घटना के बाद पत्नी सोनी देवी का रो-रो बुरा हाल हो गया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ था।
Post A Comment: