बक्सर की प्रमुख खबरें

19 मार्च 2025, बुधवार
पुलिस भवन निर्माण निरीक्षण में पहुंचे डीजी सह अध्यक्ष
राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला
बक्सर - जिले में पहुंचे बिहार पुलिस के डीजी सह अध्यक्ष आलोक राज बुधवार को बक्सर के निर्माणाधीन औधोगिक थाना के भवन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नक्शे के आधार पर भवन की संरचना और प्रत्येक कक्ष की विशेषताओं को समझा। साथ ही गुणवत्ता पूर्ण भवन का मानक के हिसाब से निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया।
बता दे कि 4.85 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आधुनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। अब तक औद्योगिक थाना किसी अस्थायी भवन या जर्जर संरचना में संचालित हो रहा था। नया थाना बनने से पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यक्षेत्र मिलेगा और अपराध नियंत्रण में भी सहायता होगी।
निरीक्षण के दौरान डीजी आलोक राज ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और इसे तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने बक्सर एसपी शुभम आर्य और डीएसपी धीरज कुमार को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करें और किसी भी कमी को तुरंत दूर करें।
निरीक्षण के दौरान डीजी आलोक राज ने कहा कि बिहार पुलिस किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस निरीक्षण के दौरान शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश, बक्सर एसपी शुभम आर्य, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी और बक्सर डीएसपी धीरज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
रेल एडीआरएम ने किया चौसा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
राजन मिश्रा / दीपक चौबे
बक्सर - पूर्व मध्य रेलवे के एडीआरएम (समन्वय) अनुपम कुमार चंदन बुधवार को चौसा रेलवे स्टेशन और निर्माणाधीन बिजली परियोजना के लिए बिछाई जा रही तीसरी रेल लाइन (फ्रेट कॉरिडोर) का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि चौसा थर्मल प्लांट को कोयले की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रह सके।
निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने कहा कि यह रेल कॉरिडोर थर्मल प्लांट के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके पूरा होने से न केवल कोयला आपूर्ति सुगम होगी, बल्कि रेलवे की माल ढुलाई क्षमता भी बढ़ेगी। उन्होंने अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली और तय समय सीमा के भीतर इसे पूरा करने का निर्देश दिया।
आज सुबह 11:30 बजे उनका सैलून चौसा रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां उन्होंने भारत अमृत योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे पैदल ही निर्माणाधीन तीसरी लाइन और लूप लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर लंबित कार्यों को तेजी से पूरा करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द सुधारने पर विशेष जोर दिया गया।
एडीआरएम ने कहा कि रेलवे विकास कार्यों को गति देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, ताकि यात्रियों और औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। निरीक्षण के दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे
गौरतलब हो कि रेलवे के विकास कार्यों में भरपूर तेजी है लेकिन कहीं-कहीं इसमें खामी भी नजर आती है चौसा के रेलवे फाटक पर कुव्यवस्था होने के कारण सड़क मार्ग से जाने वाले वाले लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी रेलवे और सड़क मार्ग के कार्यों के कारण परेशानी उठाना पड़ रहा है ऐसी जगह पर त्वरित रूप से कार्य करा कर लोगों को राहत पहुंचना होगा
बक्सर के पुराना भोजपुर में मामूली विवाद में हत्या
गणेश पांडे / हिमांशु शुक्ला
बक्सर - डुमरांव अनुमंडल के पुराना भोजपुर में मामूली विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम पुराना भोजपुर के अंबेडकर महानगर अनुसूचित टोला निवासी रामजी राम पिता स्व पूजन राम उम्र 40 वर्ष अपनी बकरियों को मच्छरों से बचाने के लिए घास फूस इकट्ठा कर धुंआ कर रहे थे। तभी पड़ोस के ही कुछ लोगों ने धुंआ करने पर आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि इसी विवाद के दौरान पड़ोस के ही झलकू राम पिता लालमुनि राम ने रामजी की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।
घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों के भागने के प्रयास को पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटामार्टम के लिए भेजा। सूत्रों की माने तो मृतक बेहद गरीब था और दो बकरियों को पोस पालकर अपना जीवन यापन करता था। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्रियों में पुत्र की मौत कोरोना काल में ही हो गई थी वहीं 22 वर्षीय पुत्री जैसे तैसे दूसरे के घरों में काम कर अपना जीवन यापन करती है।एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि आरोपी पिता और पुत्र को हिरासत में लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
Post A Comment: