बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर बक्सर टीम रवाना
22 मार्च 2025
राजीव मिश्रा / हिमांशु शुक्ला
बक्सर - बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-23 आयु-वर्ग की, इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता (शाहाबाद जोन) के अंतर्गत, कैमूर में भाग लेने के लिए, बक्सर जिला क्रिकेट संघ की टीम, आज बक्सर किला मैदान से कप्तान प्रकाश कुमार के नेतृत्व में रवाना हुई। जहां बक्सर की टीम का पहला मैच 23 मार्च को कैमूर जिला क्रिकेट संघ तथा 24 मार्च को रोहतास जिला क्रिकेट संघ के टीम के बीच 50-50 ओवरों का मैच खेला जाएगा। जिसमें16 सदस्यीय टीम से प्रकाश कुमार - कप्तान, सोनू कुमार अवस्थी, सन्नी कुमार राज, रवि कुमार यादव, रवि कुमार, चंदन कुमार-WK, अभिषेक कुमार ओझा-WK, सुमित कुमार, अक्षय कुमार मिश्रा, सचिन कुमार, कन्हैया सिंह, अभिषेक तिवारी, राहुल सोनी, विवेक कुमार, शाहिद खान और अनिकेत कुमार है
टीम को विदा करते समय बक्सर जिला क्रिकेट संघ के सचिव- विनय कुमार सिंह, वरीय खिलाड़ी-पंकज कुमार वर्मा, सुमित कुमार यादव, ब्रजेश यादव तथा धर्मेंद्र कुमार पांडे जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Post A Comment: