बक्सर के सिकरौल गांव के खलिहान में लगी आग लगभग 25 बीघा सरसों आग के भेंट चढ़ा
बक्सर - राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में रविवार देर रात खलिहान में आग लगने से किसान संतोष राय की लगभग 25 बीघा सरसों की फसल जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड से किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
सूत्रों की माने तो किसी शरारती तत्व ने सुनसान रात में खलिहान में आग लगा दी, जिससे कुछ ही देर में फसल तेज लपटों के साथ जलने लगी। सोमवार सुबह खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने जब धुआं उठता देखा, तो शोर मचाया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी फसल राख हो चुकी थी।
पीड़ित किसान ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए लिखित आवेदन देने की बात कही है। हालांकि, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि खेतों में फसल पककर तैयार है, ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। खेतों और खलिहानों के आसपास धूम्रपान न करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
Post A Comment: