बक्सर की प्रमुख खबरें

 

शनिवार , 01 मार्च 2025

राजन मिश्रा / गणेश पाडे

लग्जरी गाड़ी से 50 लाख रुपए कैश बरामद

बक्सर - रामदास राय डेरा थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 50 लाख कैश बरामद किया है। इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। तत्काल डुमराव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी थाना क्षेत्र में पहुंचे व मामले की जांच की तथा पटना आयकर विभाग को सूचित किया गया। जहा पहुंची टीम द्वारा इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा इन राशि को लेकर कार में सवार तीन लोग यूपी से बिहार की सीमा में ला रहे थे। 

इस सम्बन्ध में एसडीपीओ ने बताया कि इलाके में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम द्वारा वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी इसी क्रम में थाना क्षेत्र के गंगौली बांध के समीप से एक लग्जरी कार आ रही थी। जिसे पुलिस ने रोक तलाशी ली गई। जिसमें नोटों का बंडल देख हतप्रभ हो गई। इस सम्बंध में वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गयी तो कोई पुष्ट जवाब नही पाया। जिसको लेकर उन्होंने इसकी जानकारी पटना आयकर विभाग को दी गई है। जहा संज्ञान में लेते हुए आयकर विभाग की टीम पहुंच रुपये की जांच-पड़ताल कर रही है। अब देखना यह है कि इस इस मामले में कितने लोग सामने आते हैं

शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित 

हिमांशु शुक्ला / आदित्य प्रकाश 

बक्सर - बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत स्थानीय निकाय से नियुक्त शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इसी क्रम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा के द्वितीय चरण में उत्तीर्ण एवं काउंसलिंग सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

समाहरणालय कक्ष में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में 100 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपे गए। समारोह के दौरान जिला पदाधिकारी ने नव-नियुक्त शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

प्रखंड स्तर पर भी हुआ वितरण

चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में भी एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 60 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद, शिक्षकों ने उसी दिन अपने-अपने विद्यालयों में योगदान दिया, जिससे विद्यालयों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। इसी तरह अन्य प्रखंडों में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किये गए।

जिले में कुल 1222 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

पूरे जिले में प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर कुल 1222 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जिनमें: 1187 प्रारंभिक शिक्षक, 26 माध्यमिक शिक्षक व  9 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं।

शिक्षकों में उत्साह, शिक्षा व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद नव-नियुक्त शिक्षकों में हर्ष और उल्लास का माहौल देखा गया। शिक्षकों ने इसे एक नई जिम्मेदारी मानते हुए, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प लिया। इस नियुक्ति प्रक्रिया से जिले की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

शादी में हेलीकॉप्टर से पहुंच दूल्हा

दीपक चौबे / संजय शक्ला

बक्सर - बरहमपुर नगर पंचायत क्षेत्र मैं एक शादी काफी सुर्खियां बटोर रही है वहीं आसपास के क्षेत्र में चर्चा का भी विषय बना हुआ है शादी विवाह के दौरान दिनों दिन लड़के एवं लड़कियों का शौक बढ़ते जा रहा है। इसी तरह अपनी शौक पूरा करने के लिए जिले के ब्रह्मपुर नगर पंचायत से बारात कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव आया जिसमे दूल्हे राजा अपनी दुल्हन के लिए हेलीकाप्टर से सोवा गांव पहुंचे जहा हेलीकॉप्टर देखने को भीड़ उमड़ पड़ी वही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर नगर पंचायत निवासी संजय महतो के पुत्र अमित कुमार की शादी कृष्णाब्रह्म थाना के सोवा गांव निवासी शिवाजी सिंह की पुत्री सोनी कुमारी से तय तारीख 1 मार्च को होना है। अमित ने अपने शौक के हिसाब से लगभग 14 लाख रुपया खर्च कर हेलीकॉप्टर मंगाया गया था। और बारात हेलीकॉप्टर से शनिवार की शाम ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान से उड़कर सोवा गांव पहुंची। इसके लिए जिला प्रशासन की अनुमति के बाद हाई स्कूल के मैदान में हेलीपैड भी बनाया गया था।

वहीं सोवा गांव में जहां बारात पहुंची वहां भी हेलीपैड का निर्माण किया गया था। हेलीकॉप्टर से दूल्हे की बारात को देखने के लिए मैदान में ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी हुई थी। बताया जाता है कि दूल्हा अमित कुमार मुंबई में व्यवसाय करता है। वही पिता का भी गांव पर रोजगार है। दूल्हे की इच्छा थी कि वह हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने के लिए बारात लेकर जाए। रविवार को इसी हेलीकॉप्टर पर अपनी दुल्हनिया को लेकर दूल्हे राजा वापस ब्रह्मपुर जायेंगे।



Share To:

Post A Comment: