बक्सर की खबरें


28 मार्च 2025

गणेश पांडे / हिमांशु शक्ला

12 वर्षीय किशोर को ट्रक ने रौंदा 

बक्सर - इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढा गांव के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने 12 वर्षीय किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कर चालक को हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान कुकुढा गांव निवासी अजय कुमार के बेटे अभिषेक कुमार (12) के रूप में हुई। इस घटना की जानकारी होने पर घर मे कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अभिषेक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने चालक को कब्जे में लेकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया। तथा ट्रक को जब्त कर लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। वही, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। इटाढ़ी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया ट्रक के धक्के से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पिट दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच चालक को ग्रामीणों को कब्जे से छुड़ा इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रमजान में ईद को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक 

राजन मिश्रा / संजय शुक्ला 

बक्सर - रमजान के अंतिम पड़ाव पर ईद-उल-फित्र की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के नया बाजार, यमुना चौक बाजार और पीपी रोड पर खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। सेवई की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ है। रेशमी सेवई, लेसवाली सेवई और ड्राई फ्रूट्स वाली सेवई की मांग सबसे अधिक है।

दुकानदारों के मुताबिक इस बार अच्छी क्वालिटी की सेवई की डिमांड ज्यादा है। कीमतों में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद लोग खरीदारी कर रहे हैं।

मिठाई दुकानदारों से बातचीत में सामने आया कि ईद के लिए मावा बर्फी, गुलाब जामुन और खोया पेड़ा की विशेष तैयारी की गई है। बाजार में कपड़े, जूते, इत्र, टोपी और बच्चों के खिलौनों की दुकानें भी गुलजार हैं। महिलाएं घरों में सेवई और अन्य पकवान बनाने की तैयारी में जुटी हैं। बच्चों में ईदी पाने का उत्साह देखा जा रहा है।

जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से ईद को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। चांद दिखने के बाद ही ईद मनाई जाएगी। इसी इंतजार में पूरा शहर ईद की खुशियों के लिए तैयार है।

रमजान के अंतिम शुक्रवार को लेकर रोजेदारों की भीड़ बनी रही

दीपक चौबे/आदित्य प्रकाश 

बक्सर - शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच जिलेभर की मस्‍ज‍िदों में अलव‍िदा की नमाज पढ़ी गई और देश में अमन शांति की दुआ मांगी गई। रमजान के 27 वें दिन आखिरी जुमा होने से शुक्रवार को मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ रही। पुलिस और प्रशासन ने इसको देखते हुए पुख्ता इंतजाम किया था। नगर के बड़ी मस्जिद, कचहरी मस्जिद के अलावा सभी प्रमुख मस्जिदों में अल्लाह के बंदों ने अलविदा की नमाज अदा की। वही प्रशासन द्वारा ईद की नमाज के लिए भी विशेष इंतजाम किया गया है।

बड़ी मस्जिद के मौलवी ने  बताया कि अलविदा जुमे के दिन अल्लाह की इबादत करने और नमाज पढ़ने से कई गुना अधिक सबब मिलता है। रमजान के आखिरी जुमे के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं और अमन-शांति की दुआ भी मांगते हैं। इस्लामिक धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जुम्मे के दिन हर मस्जिद पर फरिश्ते मौजूद रहते हैं और जुम्मा की नमाज अदा करने वालों का नाम लिखते हैं।

वही दूसरी तरफ बाजारों में ईद की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। ईद को लेकर रोजेदारों ने खरीदारी तेज कर दी है। शुक्रवार को भी बाजारों में भीड़ जुट रही है। फुटपाथ से लेकर प्रमुख दुकानों पर खाने-पीने के सामान से लेकर विभिन्न सामानों की दुकानें सजी है। जूते-चप्पल, रंग बिरंगी ओढ़नी, नकाब, किराना व खानपान की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। मुनीब चौक, ठठेरी बाजार,  कचहरी मस्जिद रोड, पीपी रोड, रामरेखा स्थित मीना बाजार में कॉस्मेटिक दुकानों पर खरीदारी को लेकर काफी भीड़ रही। बाजार में देर रात तक गुलजार रहे। बाजारों में कपड़े से लेकर जूते-चप्पल आदि की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ लग रही है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। त्योहार पर किसी तरह की कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए लोगों ने अभी से खरीदारी शुरू कर दी है। ईद की सेवइयां, मेवे, फलों से बाजार पट चुका है। दुकानों पर विशेषकर कपड़ा, टोपी, रुमाल, इत्र, जूते-चप्पल, चूड़ी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। वही पारंपरिक  कुर्ता पजामे की खूब डिमांड है। बड़े-बुजुर्गों में ही नहीं युवाओं में भी कुर्ता पायजामा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

शराब तस्कर गिरफ्तार, 32 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

हिमांशु शुक्ला / दीपक चौबे 

बक्सर - राजपुर  पुलिस ने रामपुर गांव में एक छापामारी अभियान के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान विक्की राजभर (पिता संजय कुमार राजभर) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोतल इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद की है।

यह गिरफ्तारी 8 बजे शाम को हुई, जब पुलिस रामपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विक्की राजभर गांव में अवैध शराब का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और विक्की राजभर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक विक्की राजभर लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह गिरफ्तारी बक्सर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। पुलिस ने कहा है कि वह जिले में अवैध शराब के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी।

बिजली से लगे आग से पांच घर जलकर राख 

संजय पाठक/राकेश कुमार 

बक्सर - धनसोई थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में गुरुवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे पांच घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गये।

सूत्रों की माने तो आग पहले श्याम बिहारी राम के घर में लगी, जबतक लोग आग पर काबू पाते आग की तेज लपटों ने बगल के रामलाल राम, संतोष राम, ललन राम और विकास राम के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई जबकि, आग की वजह से खूंटे से बंधे मवेशी भी झुलस गए। इसकी जानकारी अग्निशमक दल को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास करता तब तक आग से चार भैंस, तीन बकरियां, तीन साइकिलें और दो मोटरसाइकिल सहित पूरा घर जल चुका था। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे अन्य घरों को जलने से बचाया जा सका।

घटनास्थल पर पहुंचे पंचायत मुखिया जगलाल चौधरी ने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवारों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment: