बक्सर की प्रमुख खबरें

 

 शनिवार, 8 मार्च 2025

राजपुर में चोरी मामले का उद्भेदन 

गणेश पांडे / हिमांशु शुक्ला 

बक्सर - राजपुर थाना की पुलिस ने विगत दिनों हुए चोरी के एक मामले का सफल उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है  जहा उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। हालांकि,  इस मामले में शामिल तीन अन्य आरोपियों  फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

डीएसपी धीरज कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुरैनी खुर्द निवासी दिवाकर कुमार सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि 31 जनवरी की रात उनके घर से एक मोबाइल, कपड़ों से भरा बैग और चांदी व सोने की ज्वेलरी चोरी हो गई थी। इस आधार पर दो फरवरी को राजपुर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग कर रसेन कला गांव के लालू मुसहर और प्रकाश मुसहर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने चोरी में शामिल तीन अन्य लोगों – विनोद मुसहर, भुअर मुसहर और डब्लू मुसहर के नाम उजागर किए और बताया कि चोरी की गई ज्वेलरी उनके पास है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के कपड़े, एक मोबाइल और 4,122/ नगद बरामद किए गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस पूरी कार्रवाई में डीएसपी धीरज कुमार के साथ थानाध्यक्ष संतोष कुमार, अनिशा भारती और राजपुर थाना की सशस्त्र बल शामिल रही।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित

राजन मिश्रा / जयप्रकाश

बक्सर - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष का थीम "सभी महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अधिकार, समानता तथा सशक्तिकरण" था। इसी क्रम में मिनी महिला मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की छात्राओं और पुलिस विभाग की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मैराथन का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा लख से महदह पुल तक किया गया। कुल 4.50 कि.मी. की दूरी में प्रतिभागियों ने अपनी दमखम दिखाई। दौड़ में चांदनी कुमारी (माता इंद्राणी कॉलेज, चौसा) ने प्रथम स्थान, संगीता कुमारी (कक्षा 10 +2 उच्च विद्यालय महदह) ने द्वितीय स्थान, और पार्वती कुमारी (कक्षा 10, +2 उच्च विद्यालय महदह) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जिलाधिकारी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह दौड़ महिलाओं के आत्मविश्वास और उनके हौसले को दर्शाती है। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। उन्होंने कहा कि  महिला समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान देती हैं। महिला एक माँ, बहन, पत्नी के साथ साथ घर, समाज और देश की धुरी हैं। हमारे देश के उत्थान में देश की आधी आबादी पुरुषो से आगे निकलकर अपने कर्तव्यों के प्रति सच्ची जिम्मेवारी निभा रही हैं।

भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद, उत्पाद विभागकी करवाई 

गणेश पांडे / दीपक चौबे 

बक्सर - चौसा कर्मनाशा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने यूपी से आ रही एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। तस्करों ने शराब छिपाने के लिए कार की बॉडी, सीट, डिक्की और डैशबोर्ड में विशेष तहखाना बनाया था।

चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि होली के मद्देनजर यूपी से आने वाले वाहनों की जांच कड़ी कर दी गई है। जांच के दौरान मारुति सुजुकी कार (उप16अफ4130) को रोका गया। कार की गहन तलाशी में सीट और गेट के अंदर से भारी मात्रा में शराब मिली। पुलिस ने मौके पर ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए तस्कर की पहचान यूपी के आजमगढ़ जिले के सठिया चौक निवासी मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसे सिर्फ कार को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए कहा गया था।

बरामद शराब की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। कार से अफसर चॉइस ट्रेटा पैक की 180 एमएल की लगभग143 बोतलें और 8 पीएन शराब की 180 एमएल की 560 बोतलें बरामद की गई हैं। पुलिस शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

पकड़ी गई शराब और तस्कर को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। बता दे जैसे जैसे होली त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे उसे शराब तस्कर गाढ़ी कमाई के चक्कर में शराब तस्करी के नए-नए तरकीब आजमा रहे हैं।

सीट के नीचे छिपाई थी शराब उत्पाद पुलिस ने बताया कि जब कार यूपी से बिहार में प्रवेश किया तो कार चालक से पूछा गया कि गाड़ी में शराब है उसने पूरे कार के चारों तरफ घुमा दिया एक-एक चीज दिखा दिया लेकिन शराब नहीं दिखाई दिया। लेकिन शक के आधार पर जबसीट गेट उखड़ा गया तो कार में शराब दिखाई देने लगी।


डॉक्टर श्रुति उपाध्याय को किया गया सम्मानित

राजन मिश्रा / संजय शुक्ला 

बक्सर - महिला दिवस पर महिला विकास सेवा संस्थान के द्वारा डॉ श्रुति उपाध्याय जी को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर महिला विकास सेवा संस्थान के संरक्षक मुन्ना लाल जायसवाल कैशियर बैंक ऑफ़ बरौदा यु,पी,डब्लू पाठक  संयोजक सह संस्थापक गोविन्द जायसवाल सहित कई गणमान्य  लोग उपस्थित रहे गोविंद जायसवाल ने बताया कि महिला दिवस पर  डॉ श्रुति उपाध्याय जी नेत्र रोग विशेषज्ञ हनुमान नगर को सम्मानित किया गया है उनका आशीर्वाद हमेशा महिला संस्थान को मिलता रहा है और हमलोग हर साल महिला दिवस पर महिला संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाता है इन्होंने यह भी बताया कि उनके पति डॉ ए,डी उपाध्याय जी का हमलोग का पुराना सम्बन्ध रहा हैँ और उनका भी आशीर्वाद मिलता रहा हैँ

गौरतलब हो कि महिला संस्थान द्वारा समाजसेवी कार्यक्रम लगातार कुछ न कुछ करते ही रहा जाता है जिसके कारण जनहित से जुड़े कार्यों को करने में योगदान भी मिल पाता है गोविंद जायसवाल कई क्षेत्रों से जुड़कर जनहित के कार्यों को करते चले आ रहे हैं आगे भी समाज को इनसे बहुत कुछ अपेक्षा है जिसे इन्हें पूरा भी करना होगा

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment: