बक्सर की प्रमुख खबरें

रविवार , 9 मार्च 2025
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का द्विवार्षिक चुनाव सह संगोष्ठी संपन्न
संगोष्ठी में पत्रकारों की दशा एवं दिशा पर चर्चा, पत्रकारों के बीच होली मिलन भी हुआ
संजय पाठक /दीपक चौबे
सासाराम (रोहतास) -इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स जिला इकाई रोहतास सासाराम (बिहार) का द्विवार्षिक चुनाव सह संगोष्ठी रविवार को स्थानीय पवित्र बंधन पैलेस के सभागार में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार त्रिपुरारी त्रिवेदी ने किया। आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश ईकाई से आये चुनाव प्रभारी राजन मिश्रा एवं पर्यवेक्षक गणेश पांडेय की उपस्थिति में आईएफडब्लूजे ईकाई के पदाधिकारियों एवं ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। ईकाई के गठन के पश्चात वर्तमान परिवेश में पत्रकारों की दशा एवं दिशा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार त्रिपुरारी त्रिवेदी, प्रो विनोद सिंह उज्जैन, इं0 नवीन सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार व शिक्षक अर्जुन कुमार, पत्रकार व अधिवक्ता संजय कुमार तिवारी ने खुलकर चर्चा करते हुए सरकार से माँग किया कि अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकार समाचार संकलन से लेकर प्रेषण तक की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं। पत्रकार वंचित लोगों से लेकर हर तरह की समस्याओं से जूझते हुए भी समाज में दर्पण की तरह काम करते हैं। देश और समाज के विकास में अपनी लेखनी से आवाम को जागरूक करने का काम करते हैं। यही कारण है कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना गया है। बावजूद इसके वर्तमान में सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए कुछ खास कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। इसके अलावा पत्रकारों ने चर्चा के दरम्यान यह भी कहा कि हिंदी पत्रकारिता का इतिहास गौरवशाली रहा है। आजादी के दिनों में यदि अंग्रेजी अखबार अंग्रेजी सत्ता के पक्ष में रहते थे तो हिंदी पत्रकारिता स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता सेनानियों के पक्ष में निर्भीकता से काम करते थे। लेकिन आज पत्रकार और पत्रकारिता सामान्यतः सत्ता के पक्ष में खड़ी दिखाई देती है। ऐसा इसलिए प्रतीत होता है कि सत्ता की बागडोर कारपोरेट जगत व प्रतिगामी ताकतों के हाथों में है। सत्ता के पक्ष में दिखाई देने की वजह से लोग गोदी मीडिया कहे जाने लगे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। संगोष्ठी के दरम्यान सभी पत्रकारों ने सरकार से पत्रकारों की सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के साथ, पाँच लाख तक का जोखिम बीमा, आवास आदि की माँग पर जोर दिया। वही कार्यक्रम के दौरान सभी पत्रकारों को संगठन द्वारा निर्गत परिचय पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में आये सभी आगत अतिथियों को फूलमाला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। ईकाई के पदाधिकारियों के चुनाव में इं0 नवीन सिन्हा को संगठन का (संरक्षक), ज्ञान प्रकाश (अध्यक्ष), हरिओम चौबे, विनोद कुमारसिंह (उपाध्यक्ष), संजय कुमार तिवारी (सचिव), अर्जुन कुमार (सोशल जिला मीडिया प्रभारी), हीरा लाल (कोषाध्यक्ष), अनिल कुमार सिंह (संगठन सचिव), देव सहाय (कार्यालय प्रभारी) के अलावा विकास कुमार शुक्ला, विश्वास चौरसिया, अभिषेक कुमार, दिलिप कुमार, शशि कुमार, दुष्यंत कुमार, शशिकांत कुमार, शाहिद हुसैन, धर्मेंद्र पांडेय, सोनू कुमार, शुभम तिवारी, रमेश कुमार एवं शिवम तिवारी को कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में चयन किया गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ राकेश बघेल ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान दीपक चौबे , दीपू कुमार, संजय पाठक समेत प्रदेश के तमाम पत्रकार और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम के अत में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
Post A Comment: