जमीन विवाद में मारपीट,इलाज के दौरान वृद्ध की मौत

14 मार्च 2025
हिमांशु शुक्ला / कपिल तिवारी
बक्सर - सिकरौल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में जमीन विवाद में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई। ज़ख्मी बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में आक्राेश का माहौल है।
सूत्रों की माने तो मिश्रवलिया गांव के 64 वर्षीय किसान रामाज्ञा यादव के साथ तीन डिसमिल जमीन को लेकर आरोपितों के साथ विवाद चल रहा था। होलिका से एक दिन पहले दरवाजे पर किसान की बेरहमी से पिटाई की गई। मारपीट में बुजुर्ग की हालत नाजुक हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान इलाज के दौरान रामाज्ञा यादव की मौत हो गई। वही इस घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया है लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। घटना स्थल पर पहुंचे मुंगाव पंचायत के मुखिया इंदल सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने घटना में शामिल सभी आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। मुखिया ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस राजनीतिक दबाव में है। कई बार सूचना देने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है आगे यह देखना है कि इस मामले में पुलिस किस प्रकार कार्रवाई करती है
वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधी की गिरफ्तार
कपिल तिवारी /संजय शुक्ला
बक्सर - इटाढ़ी पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस द्वारा मौके पर ही तीनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सूत्रों की माने तो बुधवार की शाम पुरुषोत्तमपुर के पास नियमित वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक संदेहास्पद स्थिति में आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली, तो उनके पास से हथियार बरामद हुआ। पूछताछ में तीनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान सिकरौल थाना के नरहनडीह निवासी झमन चौधरी का पुत्र प्रकाश कुमार, कमल सिंह का पुत्र सुमन कुमार व रमेश सिंह का पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुआ है
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी हथियार के साथ कहां और किस उद्देश्य से जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा आपराधिक गिरोह सक्रिय हो सकता है। अग्रिम कानूनी कार्रवाई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान संदेहास्पद स्थिति में एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि इस प्रकार के लोग ही पर्व त्योहार में गलतफहमी फैला कर बड़ा कांड करते हैं ऐसे लोगों पर सख्त करवाई होनी चाहिए ताकि आने वाले समय में भी ऐसी हिमाकत अपराधी नहीं करें
करंट लगने से महिला उद्यमी की मौत
संजय पाठक / महावीर सिंह
बक्सर - बक्सर के बैंदा गांव में होली के दिन एक दर्दनाक घटना में महिला उद्यमी की मौत हो गई। जूता-चप्पल बनाने की फैक्ट्री चलाने वाली महिला सम्मुखा देवी (40) की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। इस दुखद घटना ने परिवार सहित पूरे गांव को होली के खुशियों के जगह शोक संताप में डुबो दिया है।
सूत्रों की माने तो घटना घर के बाहर पानी की टंकी के पास हुई। बिजली के खंभे से टूटा तार वहां गिर गया था। सम्मुखा देवी को तार नजर नहीं आया और उनका पैर उस पर पड़ गया। करंट लगते ही मौके पर ही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
उद्यमी सम्मुखा देवी एबी लेदर प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री चलाती थीं। उनकी फैक्ट्री में बने जूते-चप्पल बक्सर, समस्तीपुर और कोलकाता में थोक में बेचे जाते थे। कानपुर से कच्चा माल मंगवाकर विभिन्न प्रकार के फुटवियर का निर्माण किया जाता था।
मुरार पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार ने बताया कि सम्मुखा देवी के फैक्ट्री से गांव के दर्जनों लोगों को रोजगार मिला था। उनकी फैक्ट्री कई परिवारों की आजीविका का साधन थी।
डुमरांव के विधायक और पंचायत के मुखिया ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। डुमरांव विधायक डॉ अजीत सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही बैंदा गांव पहुंचा। सम्मुखा देवी अपने परिवार की एक मजबूत स्तंभ थी। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उन्होंने व्यवसाय भी किया। गांव और समाज में सभी लोगों से मिलजुल कर रहती थी।
सम्मुखा देवी का अचानक सबको छोड़कर जाना गांव, समाज और उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। अधिकारियों से बात कर परिवार को यथोचित मुआवजा देने का आदेश दिया। मैं और मेरी पूरी पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। - डॉ अजीत सिंह, विधायक, डुमरांव
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और फैक्ट्री के लिए गए लोन को माफ करने की मांग रखी है। बक्सर के डीएम और डीडीसी ने भी पहले मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत फैक्ट्री को सहायता राशि प्रदान की थी।
मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन कोई आवेदन देते हैं तो उसके आधार पर आगे की करवाई होगी।
Post A Comment: