रामरेखा घाट के पास सरकारी जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा
भविष्य मे दोबारा ऐसा नहीं करने को लेकर चेताया भी गया
हिमांशु शुक्ला / कपिल तिवारी
बक्सर - रामरेखा घाट स्थित लाइट एंड साउंड के पास बने नयी सड़क के रामरेखा घाट मुहाने पर सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए तीन घरों को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर गिरा दिया। गुरुवार को लगभग 12 बजे दंडाधिकारी सदर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के उपस्थिति में पुलिस बल के साथ नगर परिषद के सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा बुलडोजर के साथ पहुंचे और कार्रवाई आरम्भ किया गया।
अतिक्रमित मकान तोड़ने के दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी, अधिकारी और बुलडोजर को देख वहां हड़कंप मच गया। सिटी मैनेजर झा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पहले अवैध कब्जेधारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ नोंक झोंक हुई। लेकिन, अधिकारियों की सख्ती के आगे उनकी एक नहीं चली। प्रशासन ने घर से सामान हटाने का मोहलत दिया। घर खाली कराने के बाद बुलडोजर से सरकारी जमीन पर बनाए गए पक्का मकान को गिरा दिया गया।
गौरतलब हो कि रामरेखा घाट के सौंदर्यीकरण कार्य और लाइट एंड साउंड निर्माण के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने का निर्देश नगर परिषद को दिया था। उक्त आदेश के आलोक में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।
डीएम के निर्देश के बाद नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। नगर परिषद के सिटी मैनेजर झा ने बताया कि उक्त कब्जेधारी बबन पांडेय, शारदा देवी और सुनील पांडेय को तीन-तीन बार नोटिस दिया गया। नोटिस प्राप्त करने के बाद भी उन कब्जाधारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। अंत में नप प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलवा कर सरकारी जमीन पर बनाए गए पक्का तीनों मकान को गिरा दिया गया। उन्होंने कहा कि एक और मकान अतिक्रमण के जद में हैं, जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment: