थर्मल पावर प्लांट में सामानों की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज
गणेश पांडे / दीपक चौबे
बक्सर - चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। एलएंडटी (L&T) के अधिकारियों द्वारा कराए गए ऑडिट में लाखों रुपये के पार्ट्स गायब मिलने के बाद पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि कंपनी के गोदाम से 297 ब्वायलर के अलग-अलग प्रकार के एल्बो चोरी हो गए हैं। चोरी कब हुई, इसका स्पष्ट पता नहीं चल सका है। हालांकि, यह संदेह जताया जा रहा है कि घटना के पीछे किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत हो सकती है या फिर यह सामान प्लांट तक पहुंचा ही नहीं। बताया जाता है यह ऑडिट चार से दस मार्च के बीच कराया गया। जहा इस मामले का खुलासा हुआ।
गौरतलब हो कि 5 मार्च से प्लांट की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पास है, जबकि एलएंडटी ने भी अपने स्तर पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।
Post A Comment: