रेल महाप्रबंधक द्वारा पोस्ट आरपीएफ पोस्ट प्रभारी किये गये सम्मानित
राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला
बक्सर - बक्सर रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार को रेलवे और यात्री सुरक्षा में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 69वें रेल सप्ताह समारोह में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर में महाप्रबंधक द्वारा प्रदान किया गया। इस समारोह में आईजी आरपीएफ अमरेश कुमार भी उपस्थित थे।
दीपक कुमार को यह विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार उनकी कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और रेलवे क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए दिया गया है। उन्होंने रेलवे संपत्ति की सुरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे क्षेत्र में शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उनके प्रयासों से बक्सर रेलवे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है और यात्रियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। इस पुरस्कार ने उनके उत्कृष्ट कार्य को मान्यता दी है और उन्हें भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है। यह सम्मान न केवल दीपक कुमार के लिए, बल्कि पूरे रेलवे सुरक्षा बल के लिए गौरवपूर्ण है।
Post A Comment: