डीजे बजाने को लेकर हिंसक झड़प


24 फरवरी 2025

कपिल तिवारी / दीपक चौबे

बक्सर - ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में रविवार की शाम डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने सोमवार की सुबह हिंसक रूप ले लिया। मारपीट में दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक व्यक्ति का सिर फूट गया, जबकि दूसरे के हाथ में गंभीर चोट आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम वार्ड नंबर 7 में एक परिवार ने जन्मदिन मनाया जा रहा था। जन्मदिन कार्यक्रम में डीजे बजाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने डीजे का साउंड कम करने को कहा, जिससे कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा और मामला थाने तक पहुंच गया।

डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पुलिस को रविवार शाम को ही डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम भेजी गई। पुलिस रातभर इलाके में मौजूद रही, लेकिन सुबह में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस झड़प में एक व्यक्ति का सिर फूट गया, जबकि दूसरे के हाथ में चोट आई।

इलाके में तनाव, डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च 

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया, जिसके चलते कुछ लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। घटना को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य ने फ्लैग मार्च किया। डीएम ने स्थिति को नियंत्रित बताते हुए लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील किया। घटना को लेकर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।



Share To:

Post A Comment: