राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2025-26 और 2026-27 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू 

हिमांशु शुक्ला / दीपक चौबे 

बक्सर - राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2025-26 और 2026-27 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की इति कैट के माध्यम से होगा। इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल 2025 तक bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संस्थान में कुल 12 ट्रेडों में 464 सीटें उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रीशियन में सबसे अधिक 100 सीटें हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और प्लंबर में 48-48 सीटें हैं। फिटर में 60 सीटें हैं। मैकेनिक ट्रैक्टर और वेल्डर में 40-40 सीटें हैं। आईसीटीएसएम और फाउंड्रीमैन में 24-24 सीटें हैं। मशीनिस्ट, टर्नर, ई.पी.डी. और वायरमैन में 20-20 सीटें उपलब्ध हैं।

छात्रों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। 100 बेड का छात्रावास, स्मार्ट क्लास रूम और इट लैब उपलब्ध है। एससी/स्ट वर्ग के छात्रों को 20 रुपए और अन्य वर्गों को 40 रुपए प्रति माह शुल्क देना होगा। सभी को 500 रुपए की वापसी योग्य अवधान राशि जमा करनी होगी। मेरिट लिस्ट में टॉप 10 छात्रों और सभी छात्राओं को 150 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति मिलेगी। सभी प्रशिक्षणार्थियों को पोशाक और जूते के लिए 3,000 रुपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी। संस्थान का प्लेसमेंट सेल अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करता है।


Share To:

Post A Comment: