बक्सर की खबरें


4 अप्रैल 2025

बक्सर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कारवई टिकट काउंटर से टिकट दलाल गिरफ्तार

राजन मिश्रा/हिमांशु शुक्ला

बक्सर - वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पंडा के आदेशानुसार निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल बक्सर कुंदन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट बक्सर के अधिकारी एवं जवानों द्वारा त्यौहार सीजन के बाद टिकट दलालों के विरुद्ध बक्सर स्टेशन के टिकट काउंटर पर निगरानी के दौरान एक टिकट दलाल को पकड़ा गया जिसके पास अन्य चार  व्यक्तियों के लिए ओपनिंग टिकट नई दिल्ली से पटना का, तीन बिना भरा हुआ आरक्षण मांग पत्र एवं नगद 3520 /रुपया बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम राजेश कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता श्री प्यारचंद शाह ग्राम पिपराढ थाना राजपुर जिला बक्सर है। टिकट दलाल ने  ₹1000 से ₹1500 प्रति टिकट किराया के अतिरिक्त लाभ लेकर टिकट बनवाने की बात स्वीकार किया । आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि त्योहार के बीतने एवं शादी विवाह के अवसर के मद्दे नजर टिकट काउंटर पर टिकट दलाल सक्रिय हो जाते हैं जिसके लिए आरपीएफ पोस्ट बक्सर के उप निरीक्षक दिनेश चौधरी सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव एवं आरक्षी सोना लाल यादव की टीम गठित कर टिकट दलालों की संदिग्ध भूमिका पर नजर रखने का निर्देश दिया गया था। जिसके तहत टिकट दलाल को पकड़ा गया है। दलालों के सक्रिय होने से आम लोगों को टिकट मिलने में काफी कठिनाई होती है। टिकट दलाल के पकड़े जाने से अन्य टिकट दलालों में हड़कंप मचा हुआ है।  टिकट काउंटर पर अन्य आम जनता को टिकट मिले इसके लिए प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार तथा उनकी टीम सक्रिय है।

बेगूसराय से भागा हुआ नाबालिक लड़की लड़का बक्सर स्टेशन पर बरामद। 

गणेश पांडे / दीपक चौबे

बक्सर - बुधवार को गाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस के एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा आरपीएफ पोस्ट बक्सर को सूचित किया गया कि B3 कोच में दो नाबालिक लड़की - लड़का उम्र क्रमशः 17 वर्ष एवं 14  वर्ष बिना बताए अपने घर से भाग कर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के निर्देशन में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी साथ बल सदस्य गाड़ी के आगमन पर कोच संख्या B3 से दोनों बच्चों को बरामद किया । लड़की का नाम राधा कुमारी काल्पनिक नाम उम्र करीब 17 वर्ष मियाचक तरबना जिला बेगूसराय तथा लड़का का नाम राजा काल्पनिक नाम डुमरी सरपंच मोहल्ला जिला बेगूसराय है । दोनों बच्चों के परिजन से पूछने पर घर से बिना बताए भाग जाना बताए और कल से ही बच्चों की खोज में परेशान बताएं । बच्चों द्वारा पूछने पर मां-बाप के मार और डांट के कारण घर से भागना बताया दोनों बच्चे क्लास 9 में स्थानीय स्कूल में पढ़ते हैं । आरपीएफ ने सूझबूझ से दोनों बच्चों को उतार कर चाइल्ड हेल्पलाइन बक्सर को सुरक्षित एवं सलामत रखने हेतु सुपुर्द कर दिया  तथा बच्चों के परिजन को भी सूचना दे दी गई । बच्चों के परिजन आरपीएफ को इस कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की एवं धन्यवाद दिया।

Share To:

Post A Comment: