बक्सर की खबरें


5 अप्रैल 2025

चौसा नगर पंचायत के पास चुनाव का बदला समीकरण

गणेश पांडे/ संजय शुक्ला

बक्सर -बक्सर के चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में इस बार पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुँच गया है। नए परिसीमन के तहत चुनावी क्षेत्र की सीमाएं बदल जाने से न केवल उम्मीदवारों की रणनीतियाँ बदल गई हैं, बल्कि चुनावी समीकरण भी पूरी तरह उलट-पुलट हो गए हैं। यही कारण है कि प्रत्याशियों की चिंता साफ तौर पर देखी जा सकती है और चुनावी सरगर्मी चरम पर है।

गौरतलब है कि पहले यह चुनाव चौसा पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आता था, जिसमें सीमित पंचायत क्षेत्रों के मतदाता ही मतदान करते थे। लेकिन इस बार परिसीमन के चलते चौसा नगर को अलग "नगर पैक्स क्षेत्र" के रूप में स्थापित कर दिया गया है। इस परिवर्तन से न केवल पुराने क्षेत्रों के दो गांव—जिनमें लगभग 200 मतदाता थे वे पवनी पैक्स में चले गए वही, पांच नए गांवों को नगर पैक्स क्षेत्र में जोड़ा गया है। इससे लगभग 500 नए मतदाता जुड़ गए हैं, जिससे कुल मतदाताओं की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। इस नए परिसीमन के चलते पहले जिन क्षेत्रों में किसी एक प्रत्याशी की मजबूत पकड़ थी, वे क्षेत्र अब अन्य पैक्स क्षेत्र में चले गए हैं। इसके चलते पुराने समीकरण ध्वस्त हो गए हैं और प्रत्याशियों को अपने नये क्षेत्रों में जनसंपर्क स्थापित करने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव में इस बार मुकाबला आमने-सामने का है। जहाँ पिछले चुनावों में तीन से चार उम्मीदवार मैदान में होते थे, वहीं इस बार मुख्य मुकाबला दो प्रमुख प्रत्याशियों के बीच सिमट गया है, जिससे मुकाबला और भी रोचक बन गया है।

चूंकि चौसा क्षेत्र में अब तक पैक्स चुनाव सामान्यतः शांतिपूर्ण और अपेक्षाकृत कम प्रतिस्पर्धी होते रहे हैं, लेकिन इस बार बदले परिदृश्य और विस्तृत क्षेत्र के कारण सभी उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मतदाताओं को साधने के लिए घर-घर संपर्क साध रहे है। हर प्रत्याशी अपने पक्ष में लहर बनाने की कोशिश में जुटा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बदलते समीकरणों और नये राजनीतिक गणित के बीच इस बार विजय का सेहरा किसके सिर बंधेगा।

एक बार फिर प्रतिबंधित स्परीट की बरामदगी

हिमांशु शुक्ला / दीपक चौबे 

बक्सर - बिहार में शराब बनाने की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। शनिवार को डुमरांव पुलिस ने सिमरी थाना क्षेत्र से 1000 लीटर स्प्रिट बरामद की है। यह स्प्रिट बलिया से नियाजीपुर के रास्ते बक्सर लाई जा रही थी।

पुलिस टीम ने नियाजीपुर-सहियार मुख्य मार्ग पर वाहन जांच शुरू की। इस दौरान एक पिकअप वाहन को रोका गया। चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इस दौरान मौका पाकर चालक फरार हो गया। वाहन की तलाश लेने पर सब्जी कैरेट के बीच छिपाकर करीब हजार लीटर स्प्रिट की तस्करी का खुलासा हुआ। इस पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर स्प्रिट बरामद किया है।

सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी। इस पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम ने नियाजीपुर-सहियार मुख्य मार्ग पर वाहन जांच शुरू की।

पुलिस अब जांच कर रही है कि स्प्रिट कहां ले जाई जा रही थी और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस स्प्रिट का इस्तेमाल बिहार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने के लिए किया जाना था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

विशेष छापेमारी टीम में एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय, अपर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार और कपिलदेव मंडल शामिल थे।



बक्सर - बक्सर पुलिस ने डीजे संचालकों के विरुद्ध सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने वाले चार डीजे संचालकाें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने चारों डीजे संचालकों के सात मशीन जब्त करने के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों महावीरी पूजा काे लेकर टाउन थाना में डीजे संचालकों के साथ बैठक की गई थी। बैठक के दाैरान डीजे बजाने काे लेकर गाइडलाइन जारी किया गया था। जिसे डीजे संचालकाें ने माना था। बैठक में कई डीजे संचालक नहीं पहुंचे थे। उसके बाद महावीरी जुलूस के दौरान सरकार के नियमों काे अनदेखी कर डीजे बजाया गया था। पुलिस ने मामले में चार डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक टाइगर डीजे, प्रियांशु डीजे, फायर डीजे और न्यू विशाल डीजे के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इनके सात मशीन जब्त कर लिए है। पुलिस ने बताया कि अगामी रामनवमी के पर्व काे लेकर निकलने वाले जुलूस में डीजे बजाने काे लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया है। मानक के अनुरूप डीजे नहीं बजाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment: