दो टेलरों में में जबरदस्त टक्कर चालक और सहचालक गंभीर


संजय शुक्ला/ दीपक चौबे 

बक्सर - आरा बक्सर फोरलेन पर भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित चंदा और प्रतापसागर के बीच दो टेलरों की टक्कर हो गई। जिसमें एक टेलर के चालक और सह चालक बुरी तरह जख्मी हो गए। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल चालक और सह चालक को टेलर से बमुश्किल स्थिति में बाहर निकलवाया। व उन्हें इलाज के सदर अस्पताल भिजवाया गया। घटना गुरुवार की सुबह 10 बजे की है।

सूत्रों की माने तो गोरखपुर निवासी चालक अन्नू कुमार और सह चालक विराज कुमार नासरीगंज से ट्रेलर में बालू लादकर गाजीपुर की तरफ जा रहे थे। प्रतापसागर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचते ही ब्रेक नहीं लगने से उनकी वाहन बीआर 28 जीबी 4497 अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई,  टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे के टेलर के आगे की स्थिति बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।  घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर पुलिस पहुंची व स्थिति को देख सबसे पहले केबिन को कटवाकर जैसे तैसे चालक और सहचालक को वाहन से निकाला गया। 

आनन फानन में पहुंचे नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर एंबुलेंस बुलाई व दोनो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। पुलिस के इस त्वरित कार्रवाई से ड्राइवर और सह चालक की जान बच गई। हालांकि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

Share To:

Post A Comment: