बक्सर के चौसा - मोहनियां पथ पर भीषण सड़क हादसा 

राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला

बक्सर - चौसा-मोहनिया पथ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की दोपहर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर के पास हुई, जब एक तेज गति ट्रक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना की जानकारी के बाद पहुंचे स्वजन ने मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर दी। जहा पुलिस व ग्रामीणों द्वारा स्वजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था। मृतका की पहचान राजपुर थाना के बारुपुर  के निवासी 24 वर्षीय सरिता देवी के रूप में हुई है, जबकि उनके पति सुनील कुमार राजभर (27) वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं। 

सूत्रों की माने तो सुनील सुबह बाइक से पत्नी सरिता को स्नातक भाग तीन की परीक्षा दिलवाने बक्सर गए थे। जहा से वापसी के क्रम में वह मोहनिया पथ से गांव जा रहे थे।  तभी अखौरीपुर गोला व बनारपुर के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरिता देवी सड़क पर गिरकर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही, सुनील को सड़क किनारे गिरने से मामूली चोट आई, जिसे आनन -फानन में ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए चौसा सीएचसी भेजा गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोकने के लिए पीछा किया, जहा ट्रक चालक बनारपुर सीमा के पास पहुंच वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुनील कुमार को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, घटना की जानकारी के बाद दम्पति के घर से रोते-बिलखते स्वजन पहुंचे। जहा मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दी। इसको लेकर पुलिस व ग्रामीणों द्वारा स्वजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था। लगभग दो घण्टे से ऊपर सड़क जाम नही हटाया जा सका था।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। स्वजनों ने बताया तीन वर्ष पहले सुनील की शादी हुई थी। उसका एक वर्ष का बच्चा है। जो अब मा की ममता से अनाथ हो गया।

Share To:

Post A Comment: