पटना में रेल पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को वैध लोगों को लौटाया गया
एस एन श्याम /राजन मिश्रा
पटना- अगर आप बिहार में रेल यात्रा कर रहे हैं । इस यात्रा में आपका मोबाइल ,लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी या गुम हो जाए तो इसकी सूचना रेल थाना में अवश्य दर्ज कराए। रेल पुलिस ने इन चोरी या खोए सामानों की बरामदगी के लिए ऑपरेशन मुस्कान चला रखा है।
रेल पुलिस आपका मोबाइल या कोई अन्य उपकरण यदि चोरी हो जाता है तो जब निर्माता इसकी सूचना रेल पुलिस को दी जाएगी तो विधि सम्मत कार्रवाई के बाद चोरी गए सामान को बकायदे खोज कर आपको विधिवत लौटा दिए जाने की व्यवस्था की है पटना रेल पुलिस ने गत दो वर्षों में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा रकम के मोबाइल उनके धारकों को लौट चुकी है । वर्ष 2025 के अप्रैल माह में पटना पुलिस ने 15 लाख ₹15000 का 101 मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को हटाया है।
पटना के रेल एस पी अमितांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि राजकीय रेल पुलिस ने वर्ष 2023 में ऑपरेशन मुस्कान चलाया था। इस अभियान के तहत अप्रैल 2025 तक रेल पुलिस ने कुल 3 करोड़ 92 लाख 70 हजार रुपए के 2618 मोबाइल उनके वैध धारकों को लौटाया गया है।
Post A Comment: