बक्सर में शराब तस्करी के लिए सेफ जोन बना गंगा घाट असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर किया हमला


राजन मिश्रा / गणेश पाडे

बक्सर - बक्सर के राजघाट पर गंगा किनारे शराब तस्करों पर कार्रवाई करने पहुंची उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वहीं हमले में सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित है। बताया गया कि सभी तस्कर मौके से अंधेरा का फायदा उठा फरार हो गए। घटना सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा नदी के उस पार से शराब लाई जा रही है। इसकी पुष्टि के लिए तीन सदस्यीय टीम राजघाट पहुंची। तस्करों ने जैसे ही उत्पाद पुलिस को अपने तरफ आते देखे अंधेरे का फायदा उठाकर गोली चलाते हुए भाग निकले।

उत्पाद पुलिस को मौके से दो बोरा शराब और एक नीले रंग की पल्सर बाइक (150सीसी) बरामद हुई है। बाइक के पीछे 'छात्र संघ' लिखा हुआ है। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर उप 60 अह1423 है, जिसे जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार तस्करों द्वारा गंगा पुल पर कड़ी सुरक्षा के कारण नदी के रास्ते यूपी से नाव द्वारा बिहार के बक्सर के राजघाट पर शराब उतरी गई थी। यहां से पल्सर पर लोड कर यह कहीं ले जाने वाले थे। लेकिन सूचना पर पहुंची उत्पाद पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कुछ तस्करों की पहचान कर ली गई है। बक्सर जिले में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई है। उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

गौरतलब हो कि  बक्सर में गंगा नदी यूपी बिहार के सीमा को रेखांकित करती है। बिहार में शराब बंदी के बाद पुल पर शराब तस्करों के खिलाफ जब से चौकसी तेज कर दिया गया है। गंगा नदी का रास्ता तस्करी के लिए सेफजोन बना हुआ हहै।



Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment: